ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यहोशू 13:16 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

उनकी भूमि की सीमा-रेखा अर्नोन घाटी के किनारे स्‍थित अरोएर नगर से, घाटी के मध्‍य स्‍थित नगर से, आरम्‍भ होकर मेदबा के समस्‍त पठार को स्‍पर्श करती थी।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

अर्नोन की संकरी घाटी के निकट अरोएर से लेकर मेदबा नगर तक की भूमि। इसमें सारा मैदान और दर्रे के बीच का नगर सम्मिलित था।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

अर्थात अर्नोन नाम नाले के किनारे के अरोएर से ले कर और उसी नाले के बीच के नगर को छोड़कर मेदबा के पास का सारा चौरस देश;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

अर्थात् अर्नोन नामक घाटी के किनारे के अरोएर से लेकर और उसी घाटी के बीच के नगर को छोड़कर मेदबा के पास का सारा चौरस देश;

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

अर्थात् आरनोन कि घाटी की सीमा से लगे हुए अरोअर, जिसमें वह नगर भी है, और जो घाटी के बीच में है, उसमें मेदेबा का पूरा मैदान शामिल है;

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

अर्थात् अर्नोन नामक घाटी के किनारे के अरोएर से लेकर और उसी घाटी के बीच के नगर को छोड़कर मेदबा के पास का सारा चौरस देश;

अध्याय देखें



यहोशू 13:16
18 क्रॉस रेफरेंस  

उन्‍होंने यर्दन नदी पार की, और जनगणना का कार्य अरोएर नगर से तथा उस नगर से आरम्‍भ किया, जो घाटी के मध्‍य में स्‍थित है। तब वे गाद प्रदेश तथा याजेर नगर की ओर बढ़े।


उन्‍होंने माकाह देश के राजा को, उसकी सेना तथा बत्तीस हजार रथों के साथ, किराए पर बुलाया। माकाह देश का राजा आया। उसने मेदबा नगर के सम्‍मुख पड़ाव डाला। अम्‍मोनी सैनिक अपने-अपने नगर से निकल कर एकत्र हुए। वे युद्ध के लिए आए।


हेश्‍बोन और एलआलेह नगर सहायता के लिए पुकार रहे हैं, उनकी आवाज यहस नगर तक सुनाई दे रही है। मोआब के सशक्‍त सैनिक भी भय से चिल्‍ला रहे हैं। मोआब का कलेजा कांप उठा है।


हेश्‍बोन एमोरियों के राजा सीहोन का नगर था। यह वही सीहोन था, जिसने मोआब के प्रथम राजा से युद्ध कर उसके हाथ से उसका सारा देश, अर्नोन नदी तक, छीन लिया था।


‘उस समय जब हमने इस देश पर अधिकार किया था, तब मैंने रूबेन वंशियों और गाद वंशियों को अरोएर नगर, जो अर्नोन घाटी के छोर पर स्‍थित है, और नगरों सहित गिलआद का आधा पहाड़ी प्रदेश दिया था।


हेश्‍बोन नगर में रहनेवाला एमोरी जाति का राजा सीहोन। उसके राज्‍य की सीमा अर्नोन घाटी के किनारे पर स्‍थित अरोएर नगर से, और घाटी के मध्‍य-बिन्‍दु से अम्‍मोन-राज्‍य की सीमा-रेखा यब्‍बोक नदी तक, (यह क्षेत्र आधे गिलआद के बराबर था।)


मूसा ने रूबेन कुल के परिवारों को उनकी संख्‍या के अनुसार पैतृक अधिकार के लिए भूमि प्रदान की थी।


इसके अतिरिक्‍त हेश्‍बोन नगर तथा पठार के ये नगर उसके अन्‍तर्गत थे : दीबोन, बामोत-बअल, बेतबअल-मओन,


उनकी भूमि की सीमा-रेखा अर्नोन घाटी के किनारे स्‍थित अरोएर नगर से, घाटी के मध्‍य स्‍थित नगर से आरम्‍भ होकर दीबोन नगर तक मेदबा के समस्‍त पठार को स्‍पर्श करती थी।


मूसा ने अढ़ाई कुलों को यर्दन नदी की पूर्व दिशा में पैतृक-अधिकार के लिए भूमि प्रदान की थी; किन्‍तु उन्‍होंने इस्राएली समाज के मध्‍य लेवी कुल को पैतृक-अधिकार के लिए भूमि प्रदान नहीं की थी।


लेवी कुल को तुम्‍हारे साथ पैतृक अधिकार के लिए भूमि-भाग प्राप्‍त नहीं होगा; क्‍योंकि प्रभु की पुरोहिताई का पद ही उनका पैतृक-अधिकार है। गाद तथा रूबेन कुल और अर्ध-मनश्‍शे गोत्र को यर्दन नदी के उस पार, पूर्व दिशा में पैतृक-अधिकार के लिए भूमि-भाग प्राप्‍त हो चुका है, जिसको प्रभु के सेवक मूसा ने उन्‍हें प्रदान किया था।’


जब इस्राएली तीन सौ वर्ष तक हेश्‍बोन नगर और उसके गाँवों में, अरोएर नगर और उसके गाँवों में तथा अर्नोन नदी के किनारे के समस्‍त नगरों में निवास करते रहे, तब आपने इस अवधि में उन नगरों और गाँवों को मुक्‍त क्‍यों नहीं किया?


अरोएर, सिफ्‍मोत, एश्‍तमोअ,