जब याकूब उसी देश में निवास कर रहा था तब रूबेन अपने पिता की रखेल बिल्हा के पास गया और उसके साथ सहवास किया। याकूब ने यह बात सुनी। याकूब के बारह पुत्र थे।
यहोशू 13:13 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) फिर भी इस्राएली लोगों ने गशूरी और मअकाती जातियों को नहीं निकाला था। इसलिए गशूरी और मअकाती जातियां आज तक इस्राएली समाज के मध्य निवास करती हैं। पवित्र बाइबल इस्राएल के लोग गशूर और माका लोगों को बलपूर्वक निकाल बाहर नहीं कर सके। वे लोग अब तक आज भी इस्राएल के लोगों के साथ रहते हैं। Hindi Holy Bible परन्तु इस्राएलियों ने गशूरियों और माकियों को उनके देश से न निकाला; इसलिये गशूरी और माकी इस्राएलियों के मध्य में आज तक रहते हैं। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) परन्तु इस्राएलियों ने गशूरियों और माकियों को उनके देश से न निकाला; इसलिये गशूरी और माकी इस्राएलियों के मध्य में आज तक रहते हैं। सरल हिन्दी बाइबल लेकिन इस्राएल वंश ने गेशूरियों अथवा माकाहथियों को देश से बाहर नहीं निकाला था. आज तक वे इस्राएलियों के बीच ही रह रहे हैं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 परन्तु इस्राएलियों ने गशूरियों और माकियों को उनके देश से न निकाला; इसलिए गशूरी और माकी इस्राएलियों के मध्य में आज तक रहते हैं। |
जब याकूब उसी देश में निवास कर रहा था तब रूबेन अपने पिता की रखेल बिल्हा के पास गया और उसके साथ सहवास किया। याकूब ने यह बात सुनी। याकूब के बारह पुत्र थे।
अम्मोनियों ने देखा कि उन्होंने दाऊद की शत्रुता मोल ले ली है। अत: उन्होंने दूत भेजे और बेत-रहोब और सोबाह राज्यों के बीस हजार सीरियाई सैनिक, माकाह देश के राजा तथा उसके एक हजार सैनिक और टोब राज्य के बारह हजार सैनिक किराए पर बुला लिए।
दूसरा पुत्र किलआब था, जो कर्मेल के नाबाल की विधवा अबीगइल से उत्पन्न हुआ था। तीसरा पुत्र अबशालोम था, जो गशूर नगर के राजा तलमय की पुत्री माकाह से उत्पन्न हुआ था।
पर यदि तुम उस देश के निवासियों को अपने सम्मुख से नहीं निकालोगे, तो वे तुम्हारी आंखों में किरकिरी के सदृश और पसलियों में कांटे के समान चुभेंगे। जहाँ तुम निवास करोगे, वहां वे तुम्हें तंग करेंगे।
मनश्शे के पुत्र याईर ने अर्गोब का समस्त क्षेत्र, अर्थात् गशूरी और मआकाती राज्यों की सीमा तक बाशान देश लिया था और अपने नाम पर इन गांवों का नाम हब्बोत-याईर रखा, जैसा आज तक है।)
उसके राज्य की सीमा के अन्तर्गत हेर्मोन पर्वत, सलकाह, गशूरी और मअकाती राज्यों की सीमा तक समस्त बाशान प्रदेश, आधा गिलआद प्रदेश, और हेश्बोन के राजा सीहोन की राज्य-सीमा तक का समस्त भूमि-प्रदेश था।
इसके अतिरिक्त गिलआद प्रदेश, गशूरी और मअकाती जातियों का समस्त प्रदेश, हेर्मोन पर्वत, सलकाह नगर तक का समस्त बाशान प्रदेश,
ओग का राज्य, जो अश्तारोत और एद्रेई नगरों पर राज्य करता था, (ओग रपाई जाति का अन्तिम राजा था)। मूसा ने इन जातियों को पराजित कर निकाल दिया था।
मूसा ने केवल लेवी कुल को पैतृक-अधिकार में भूमि नहीं दी थी। पर इस्राएल के प्रभु परमेश्वर को अग्नि में अर्पित किए जाने वाले चढ़ावे पर उनका स्थायी अधिकार होगा, ऐसा प्रभु ने मूसा से कहा था।
दाऊद और उसके सैनिक युद्ध के लिए निकलते थे। उन्होंने गशूरी, गिर्जी और अमालेकी जाति के निवासियों पर छापे मारे। ये लोग प्राचीन काल से इस क्षेत्र के मूल निवासी थे। यह क्षेत्र शूर से मिस्र देश तक फैला हुआ था।