ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यहोशू 13:11 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

इसके अतिरिक्‍त गिलआद प्रदेश, गशूरी और मअकाती जातियों का समस्‍त प्रदेश, हेर्मोन पर्वत, सलकाह नगर तक का समस्‍त बाशान प्रदेश,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

गिलाद नगर भी उसी भूमि में था। गशूर और माका लगो जिस क्षेत्र में रहते थे वह उसी भूमि में था। सारा हेर्मोन पर्वत और सल्का तक सारा बाशान उस भूमि में था।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और गिलाद देश, और गशूरियों और माकावासियों का सिवाना, और सारा हेर्मोन पर्वत, और सल्का तक कुल बाशान,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और गिलाद देश, और गशूरियों और माकावासियों की सीमा, और सारा हेर्मोन पर्वत, और सल्का तक सारा बाशान,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

गिलआद, गेशूरियों तथा माकाहथियों का पूरा देश; पूरा हरमोन पर्वत तथा सलेकाह तक पूरा बाशान;

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और गिलाद देश, और गशूरियों और माकावासियों की सीमा, और सारा हेर्मोन पर्वत, और सल्का तक सारा बाशान,

अध्याय देखें



यहोशू 13:11
13 क्रॉस रेफरेंस  

वे रोटी खाने बैठे। जब उन्‍होंने अपनी आँखें ऊपर उठाईं तब उन्‍हें यिश्‍माएलियों का एक कारवां दिखाई दिया, जो गिलआद की ओर से आ रहा था। वे अपने ऊंटों पर गोंद, बलसान और गन्‍धरस लादे हुए मिस्र देश जा रहे थे।


परन्‍तु गशूर और सीरिया राज्‍यों ने उनसे याईर की बस्‍तियों, कनत नगर तथा उसके गांवों को छीन लिया था। ये नगर कुल साठ थे। ये सब गिलआद के पिता माकीर के वंशज थे।


गाद के वंशज रूबेनियों के पास, बाशान देश में रहते थे। वे सलकाह तक बसे हुए थे।


मूसा ने उनसे कहा, ‘यदि गाद और रूबेन के वंशज, प्रभु के सम्‍मुख लड़ाई के लिए उनका प्रत्‍येक सशस्‍त्र व्यक्‍ति, तुम्‍हारे साथ यर्दन नदी के उस पार जाएंगे और वह देश तुम्‍हारे अधीन हो जाएगा, तो तुम उन्‍हें पैतृक अधिकार के हेतु गिलआद प्रदेश दे देना।


पठार के सब नगर, सम्‍पूर्ण गिलआद, तथा ओग के बाशान राज्‍य के नगर−सल्‍काह और एद्रई−तक समस्‍त बाशान हमने ले लिया था।


उसने यर्दन नदी के दोनों किनारों पर बसे कनानी लोगों को, एमोरी, हित्ती, परिज्‍जी और पहाड़ी यबूसी जाति के लोगों को, और मिस्‍पाह देश के हेर्मोन पहाड़ की तराई में रहनेवाले हिव्‍वी जाति के लोगों को भी दूत भेजे।


इस क्षेत्र में एमोरी जाति के राजा सीहोन के सब नगर (जिसकी राजधानी हेश्‍बोन थी) तथा अम्‍मोनी राज्‍य की सीमा तक की भूमि थी।


ये भाग रह गए हैं : पलिश्‍ती जाति का समस्‍त प्रदेश, गशूरी जाति का प्रदेश (


उनकी भूमि के अन्‍तर्गत यजेर नगर, गिलआद प्रदेश के समस्‍त नगर, रब्‍बाह नगर की पूर्व दिशा में स्‍थित अरोएर तक अम्‍मोनी जाति का आधा प्रदेश था।


इस प्रकार यर्दन नदी के उस पार गिलआद और बाशान प्रदेश के अतिरिक्‍त मनश्‍शे के गोत्र को भूमि के दस भाग और प्राप्‍त हुए;


अनेक इस्राएली यर्दन नदी को पार कर गाद और गिलआद प्रदेश में चले गए। परन्‍तु शाऊल गिलगाल में ही रहा। उसका अनुसरण करने वाले सब लोग घबराए हुए थे।