गिलआद क्षेत्र में गेबर बेन-ऊरी था। यह देश एमोरी जाति के राजा सीहोन और बाशान के राजा ओग का था। इनके अतिरिक्त देश के सब प्रशासकों के ऊपर एक महाप्रशासक था।
यहोशू 12:6 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु के सेवक मूसा और इस्राएली लोगों ने उन्हें पराजित कर, उनकी भूमि पैतृक-अधिकार के लिए रूबेन तथा गाद कुल और अर्ध मनश्शे गोत्र को प्रदान कर दी थी। पवित्र बाइबल यहोवा के सेवक मूसा और इस्राएल के लोगों ने इन सभी राजाओं को हराया और मूसा ने उस प्रदेश को रूबेन के परिवार समूह, गाद के परिवार समूह और मनश्शे के परिवार समूह के आधे लोगों को दिया। मूसा ने यह प्रदेश उनको अपने अधिकार में रखने को दिया। Hindi Holy Bible इस्राएलियों और यहोवा के दास मूसा ने इन को मार लिया; और यहोवा के दास मूसा ने उनका देश रूबेनियों और गादियों और मनश्शे के आधे गोत्र के लोगों को दे दिया॥ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इस्राएलियों और यहोवा के दास मूसा ने इनको मार लिया; और यहोवा के दास मूसा ने इनका देश रूबेनियों और गादियों और मनश्शे के आधे गोत्र के लोगों को दे दिया। सरल हिन्दी बाइबल मोशेह, याहवेह के सेवक तथा इस्राएल वंश ने उन्हें हरा दिया तथा याहवेह के सेवक, मोशेह ने ये क्षेत्र रियूबेन, गाद तथा मनश्शेह के आधे गोत्र को निज भाग में दे दिया. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 इस्राएलियों और यहोवा के दास मूसा ने इनको मार लिया; और यहोवा के दास मूसा ने उनका देश रूबेनियों और गादियों और मनश्शे के आधे गोत्र के लोगों को दे दिया। |
गिलआद क्षेत्र में गेबर बेन-ऊरी था। यह देश एमोरी जाति के राजा सीहोन और बाशान के राजा ओग का था। इनके अतिरिक्त देश के सब प्रशासकों के ऊपर एक महाप्रशासक था।
मूसा ने उनसे कहा, ‘यदि गाद और रूबेन के वंशज, प्रभु के सम्मुख लड़ाई के लिए उनका प्रत्येक सशस्त्र व्यक्ति, तुम्हारे साथ यर्दन नदी के उस पार जाएंगे और वह देश तुम्हारे अधीन हो जाएगा, तो तुम उन्हें पैतृक अधिकार के हेतु गिलआद प्रदेश दे देना।
हम सशस्त्र होकर प्रभु के सम्मुख उस पार, कनान देश में जाएंगे। किन्तु आप हमें हमारी पैतृक भूमि यर्दन नदी के इस पार ही दीजिए।’
अत: मूसा ने गाद और रूबेन के वंशजों तथा यूसुफ के पुत्र मनश्शे के आधे वंशजों को ये देश और नगर दिए : अमोरी जाति के राजा सीहोन का राज्य, बाशान के राजा ओग का राज्य, उनकी सीमान्तर्गत भूमि और नगर तथा उनके देश के चारों ओर के गांव।
मूसा ने अढ़ाई कुलों को यर्दन नदी की पूर्व दिशा में पैतृक-अधिकार के लिए भूमि प्रदान की थी; किन्तु उन्होंने इस्राएली समाज के मध्य लेवी कुल को पैतृक-अधिकार के लिए भूमि प्रदान नहीं की थी।
लेवी कुल को तुम्हारे साथ पैतृक अधिकार के लिए भूमि-भाग प्राप्त नहीं होगा; क्योंकि प्रभु की पुरोहिताई का पद ही उनका पैतृक-अधिकार है। गाद तथा रूबेन कुल और अर्ध-मनश्शे गोत्र को यर्दन नदी के उस पार, पूर्व दिशा में पैतृक-अधिकार के लिए भूमि-भाग प्राप्त हो चुका है, जिसको प्रभु के सेवक मूसा ने उन्हें प्रदान किया था।’
अब प्रभु परमेश्वर ने अपने वचन के अनुसार तुम्हारे जाति-भाई-बहिनों को शान्ति प्रदान की है। अत: अपने निवास-स्थान को, अपने पैतृक-अधिकार के भूमि-भाग को लौट जाओ। वह प्रभु के सेवक मूसा ने तुम्हें यर्दन नदी के उस पार दिया है।