किन्तु तू इन जातियों के नगरों में, जिनको पैतृक-अधिकार के लिए तेरा प्रभु परमेश्वर तुझे प्रदान कर रहा है, किसी भी प्राणी को जीवित मत छोड़ना :
यहोशू 11:11 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) इस्राएलियों ने हासोर नगर में रहनेवाले सब प्राणियों को तलवार से मार डाला। उन्हें पूर्णत: नष्ट कर दिया। एक भी प्राणी जीवित नहीं बचा। तत्पश्चात् यहोशुअ ने नगर में आग लगा दी। पवित्र बाइबल इस्राएल की सेना ने उस नगर के हर एक को मार डाला। उन्होंने सभी लोगों को पूरी तरह नष्ट कर दिया। वहाँ कुछ भी जीवित नहीं रहने दिया गया। तब उन्होंने नगर को जला दिया। Hindi Holy Bible और जितने प्राणी उस में थे उन सभों को उन्होंने तलवार से मारकर सत्यानाश किया; और किसी प्राणी को जीवित न छोड़ा, और हासोर को यहोशू ने आग लगाकर फुंकवा दिया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और जितने प्राणी उसमें थे उन सभों को उन्होंने तलवार से मारकर नष्ट किया; और किसी प्राणी को जीवित न छोड़ा, और हासोर को यहोशू ने आग लगाकर फुँकवा दिया। सरल हिन्दी बाइबल उन्होंने इस नगर के हर व्यक्ति को तलवार से मार दिया और सब कुछ पूरा नष्ट कर दिया; उनमें एक भी व्यक्ति जीवित न रहा. फिर उन्होंने हाज़ोर को जला दिया. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और जितने प्राणी उसमें थे उन सभी को उन्होंने तलवार से मारकर सत्यानाश किया; और किसी प्राणी को जीवित न छोड़ा, और हासोर को यहोशू ने आग लगाकर फुँकवा दिया। |
किन्तु तू इन जातियों के नगरों में, जिनको पैतृक-अधिकार के लिए तेरा प्रभु परमेश्वर तुझे प्रदान कर रहा है, किसी भी प्राणी को जीवित मत छोड़ना :
जब तेरा प्रभु परमेश्वर उनको तेरे हाथ में सौंप देगा, और तू उन्हें पराजित करेगा, तब तू उन्हें निषिद्ध समझकर पूर्णत: नष्ट कर देना। उनके साथ सन्धि मत करना और न उन पर दया करना।
इस प्रकार यहोशुअ ने समस्त देश पर विजय प्राप्त कर ली। उसने पहाड़ी राज्यों, नेगेब प्रदेश, निचले भूमि-प्रदेश और पहाड़ियों की तराई के प्रदेशों के राजाओं को मार डाला। जैसी प्रभु परमेश्वर ने इस्राएलियों को आज्ञा दी थी, उसके अनुसार उन्होंने सब प्राणियों को पूर्णत: नष्ट कर दिया। उन्होंने उन राज्यों का एक भी प्राणी जीवित नहीं छोड़ा।
उसके बाद उन्होंने तलवार से यरीहो के सब स्त्री-पुरुष, बाल-वृद्ध, बैल, भेड़ और गधों को पूर्णत: नष्ट कर दिया।
उन्होंने सोना-चाँदी, पीतल और लोहे के पात्रों के अतिरिक्त नगर तथा नगर की सब वस्तुओं को आग में जला डाला, और उन पात्रों तथा सोना-चांदी को प्रभु-गृह के कोषागार में रख दिया।