यहोशुअ ने कहा, ‘गुफा के प्रवेश-द्वार पर बड़े-बड़े पत्थर लुढ़का कर रख दो और उन पर पहरा देने के लिए वहां कुछ सैनिक बैठा दो।
यहोशू 10:22 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यहोशुअ ने कहा, ‘गुफा का प्रवेश-द्वार खोल दो, और उन पांचों राजाओं को गुफा से बाहर निकालकर मेरे पास लाओ।’ पवित्र बाइबल यहोशू ने कहा, “गुफा के द्वार को रोकने वाली शिलाओं को हटाओ। उन पाँचों राजाओं को मेरे पास लाओ।” Hindi Holy Bible तब यहोशू ने आज्ञा दी, कि गुफा का मुंह खोल कर उन पांचों राजाओं को मेरे पास निकाल ले आओ। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब यहोशू ने आज्ञा दी, “गुफा का मुँह खोलकर उन पाँचों राजाओं को मेरे पास निकाल ले आओ।” सरल हिन्दी बाइबल तब यहोशू ने कहा, “गुफा का पत्थर हटा दो और पांचों राजाओं को मेरे पास लाओ.” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब यहोशू ने आज्ञा दी, “गुफा का मुँह खोलकर उन पाँचों राजाओं को मेरे पास निकाल ले आओ।” |
यहोशुअ ने कहा, ‘गुफा के प्रवेश-द्वार पर बड़े-बड़े पत्थर लुढ़का कर रख दो और उन पर पहरा देने के लिए वहां कुछ सैनिक बैठा दो।
इस्राएली सैनिक मक्केदाह के पड़ाव में यहोशुअ के पास सुरक्षित लौट आए। किसी भी पुरुष ने इस्राएली समाज के विरुद्ध जीभ हिलाने तक का साहस नहीं किया।
इस्राएली सैनिकों ने ऐसा ही किया। वे यरूशलेम, हेब्रोन, यमूर्त, लाकीश और एग्लोन के पांचों राजाओं को गुफा से बाहर निकालकर उसके पास लाए।
शमूएल ने आदेश दिया, ‘अमालेकी राजा अगग को मेरे पास लाओ।’ अगग अनिच्छा से उसके पास आया। अगग ने कहा, ‘निस्सन्देह मृत्यु कड़वी होती है!’