‘दाऊद के सिंहासन पर विराजनेवाले राजा तथा इस नगर के बचे हुए निवासियों के सम्बन्ध में, जो तुम्हारे जाति भाई-बन्धु हैं, और तुम्हारे साथ बन्दी बन कर बेबीलोन नहीं गए हैं, प्रभु यों कहता है:
यहेजकेल 6:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु का यह सन्देश मुझे मिला। प्रभु ने मुझ से कहा, पवित्र बाइबल तब यहोवा का वचन मेरे पास फिर आया। Hindi Holy Bible फिर यहोवा का यह वचन मेरे पास पहुंचा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर यहोवा का यह वचन मेरे पास पहुँचा : सरल हिन्दी बाइबल याहवेह का यह वचन मेरे पास आया: इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर यहोवा का यह वचन मेरे पास पहुँचा |
‘दाऊद के सिंहासन पर विराजनेवाले राजा तथा इस नगर के बचे हुए निवासियों के सम्बन्ध में, जो तुम्हारे जाति भाई-बन्धु हैं, और तुम्हारे साथ बन्दी बन कर बेबीलोन नहीं गए हैं, प्रभु यों कहता है:
मैं तुझ पर जंगली पशु और अकाल भेजूंगा। वे तेरे बच्चों को खा जाएंगे। महामारी और हत्या की काली छाया तेरे दरवाजों से गुजरेगी। ओ यरूशलेम के निवासियो, सुनो, मैं − तुम्हारा प्रभु, तुम पर शत्रु की तलवार चलवाऊंगा। मैं-प्रभु ही यह कह रहा हूँ।’
‘ओ मानव-सन्तान, अपना मुख इस्राएल प्रदेश के पहाड़ों की ओर कर, और उनके विरुद्ध यह नबूवत कर: