ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यहेजकेल 5:3 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

इनमें से कुछ बाल लेना, और उनको अपने अंगरखे के छोर में बांध देना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

किन्तु तब तुम्हें जाना चाहिए और उन बालों में से कुछ को लाना चाहिए। उन बालों को लाओ, उन्हें ढको और उनकी रक्षा करो। यह प्रदर्शित करेगा कि मैं अपने लोगों में से कुछ को बचाऊँगा

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तब इन में से थोड़े से बाल ले कर अपने कपड़े की छोर में बान्धना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तब इन में से थोड़े से बाल लेकर अपने कपड़े की छोर में बाँधना।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

परंतु कुछ बालों को लेना और इन्हें अपने कपड़े के परतों पर खोंच देना.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तब इनमें से थोड़े से बाल लेकर अपने कपड़े की छोर में बाँधना।

अध्याय देखें



यहेजकेल 5:3
9 क्रॉस रेफरेंस  

उसने देश के दीन-दरिद्रों को छोड़ दिया जिससे वे अंगूर-उद्यान और खेतों में मजदूरी करें।


नबूजरदान ने यहूदा प्रदेश में उन लोगों को छोड़ दिया जो गरीब थे, और जिनके पास कुछ नहीं था। वह जाते समय उनको अंगूर-उद्यान और खेत दे गया।


यिर्मयाह गदल्‍याह बेन-अहीकाम के पास मिस्‍पाह नगर में आए, और उसके साथ अपने लोगों के मध्‍य रहने लगे। ये लोग यहूदा प्रदेश में बच गए थे।


अंगरक्षकों के नायक नबूजरदान ने अंगूर-उद्यान में काम करने और खेत जोतने के लिए यहूदा प्रदेश के कुछ महा दरिद्रों को छोड़ दिया।


जब यरूशलेम की घेराबन्‍दी के दिन पूरे हो जाएंगे, तब बालों के एक भाग को नगर के भीतर आग में जला देना, और दूसरे भाग को नगर के चारों ओर तलवार से टुकड़े-टुकड़े कर देना। शेष तिहाई भाग को हवा में उड़ा देना और मैं तलवार खींच कर उसके पीछे चलाऊंगा।


इनमें से भी कुछ बाल अलग करना, और उनको आग में डालकर जला देना। यहां से आग की एक ज्‍वाला निकलेगी, और इस्राएल के सम्‍पूर्ण कुल में फैल जाएंगी।


किन्‍तु सँकरा है वह द्वार और संकीर्ण है वह मार्ग, जो जीवन की ओर ले जाता है। जो उसे पाते हैं, उनकी संख्‍या थोड़ी है।


यदि धर्मी को कठिनाई से मुक्‍ति मिलती है, तो विधर्मी और पापी का क्‍या होगा?