वह प्रत्येक बछड़े और मेढ़े की बलि के साथ दस किलो अन्न और प्रत्येक दस किलो के साथ साढ़े सात लिटर तेल देगा।
यहेजकेल 46:7 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वह इस अग्नि-बलि के साथ अन्न-बलि भी चढ़ाएगा: प्रत्येक बछड़े और मेढ़े के साथ दस किलो अन्न, और मेमनों के साथ यथाशक्ति अन्न और हर दस किलो पीछे साढ़े सात लिटर तेल। पवित्र बाइबल शासक को बैल के साथ एक एपा अन्नबलि और एक एपा अन्नबलि मेढ़े के साथ देनी चाहिए। शासक को मेमनों के साथ तथा हर एक एपा अन्न के लिये एक हिन तेल के साथ, जितना हो सके देना चाहिए। Hindi Holy Bible और बछड़े और मेढ़े दोनों के साथ वह एक एक एपा अन्नबलि तैयार करे, और भेड़ के बच्चों के साथ यथाशक्ति अन्न, और एपा पीछे हीन भर तेल। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) बछड़े और मेढ़े दोनों के साथ वह एक एक एपा अन्नबलि तैयार करे, और भेड़ के बच्चों के साथ यथाशक्ति अन्न, और एपा पीछे हीन भर तेल। सरल हिन्दी बाइबल वह अन्नबलि के रूप में बछड़े के साथ एक एफाह, मेढ़े के साथ एक एफाह और मेमनों के साथ जितना ज्यादा वह चाहता है, दे, इसके साथ हर एफाह के लिये एक हीन जैतून तेल भी दे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 बछड़े और मेढ़े दोनों के साथ वह एक-एक एपा अन्नबलि तैयार करे, और भेड़ के बच्चों के साथ यथाशक्ति अन्न, और एपा पीछे हीन भर तेल। |
वह प्रत्येक बछड़े और मेढ़े की बलि के साथ दस किलो अन्न और प्रत्येक दस किलो के साथ साढ़े सात लिटर तेल देगा।
‘जब त्योहारों और नियत पर्वों पर अग्नि-बलि अर्पित की जाएगी, तब उसके साथ अन्न-बलि चढ़ाने का यह नियम है: प्रत्येक बछड़े और मेढ़े के साथ दस किलो अन्न, और मेमनों के साथ यथाशक्ति अन्न और प्रत्येक दस किलो के साथ साढ़े सात लिटर तेल।
मेढ़े की अग्नि-बलि के साथ वह अन्न-बलि में दस किलो अन्न चढ़ाएगा। मेमनों की अग्नि-बलि के साथ वह अन्न-बलि में यथाशक्ति अन्न और हर दस किलो अन्न के साथ साढ़े सात लिटर तेल चढ़ाएगा।
‘यदि वह दरिद्र हो और उतना न दे सके तो प्रायश्चित्त के निमित्त दोष-बलि में लहराने के लिए एक मेमना, अन्न-बलि के हेतु तेल सम्मिश्रित एक किलो मैदा और आधा लिटर तेल लाएगा।
‘तुम प्रत्येक महीने के प्रथम दिन मुझ-प्रभु के लिए यह अग्नि-बलि चढ़ाना : दो बछड़े, एक मेढ़ा, एक-एक वर्षीय सात निष्कलंक मेमने।
तेरे परिवार का प्रत्येक व्यक्ति अपने सामर्थ्य के अनुरूप, तथा जो आशिष तेरे प्रभु परमेश्वर ने तुझे दी है, उसके अनुसार भेंट अर्पित करेगा।