यहेजकेल 46:15 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) इस प्रकार प्रतिदिन सबेरे मेमना, अन्न-बलि और तेल नित्य अग्नि-बलि में चढ़ाया जाएगा।’ पवित्र बाइबल इस प्रकार वे सदैव मेमना, अन्नबलि और तेल, होम बलि के लिये हर प्रात: देते रहेंगे।” Hindi Holy Bible भेड़ का बच्चा, अन्नबलि और तेल, प्रति भोर को नित्य होमबलि कर के चढ़ाया जाए। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) भेड़ का बच्चा, अन्नबलि और तेल, प्रति भोर को नित्य होमबलि करके चढ़ाया जाए। सरल हिन्दी बाइबल इसलिये नियमित होमबलिदान के लिए हर सुबह मेमना, अन्नबलि और तेल दिया जाए. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 भेड़ का बच्चा, अन्नबलि और तेल, प्रति भोर को नित्य होमबलि करके चढ़ाया जाए। |
यह अग्नि-बलि पीढ़ी से पीढ़ी तक मुझ प्रभु के सम्मुख मिलन-शिविर के द्वार पर निरन्तर चढ़ाई जाएगी, जहाँ मैं तुझसे भेंट करूँगा, जहाँ तुझसे वार्तालाप करूँगा।
यह निरन्तर अग्नि-बलि है, जिसको सीनय पर्वत पर सुखद सुगन्ध के हेतु मुझ-प्रभु के लिए अग्नि में अर्पित बलि के रूप में निश्चित किया गया था।
अन्य महापुरोहित पहले अपने पापों और बाद में प्रजा के पापों के लिए प्रतिदिन बलि चढ़ाया करते हैं। येशु को इसकी आवश्यकता नहीं होती, क्योंकि उन्होंने यह कार्य सदा के लिए एक ही बार में पूरा कर लिया जब उन्होंने अपने को बलि चढ़ाया।
यदि ऐसा होता तो संसार के प्रारम्भ से उन्हें बार-बार दु:ख भोगना पड़ता, किन्तु अब युग के अन्त में वह एक ही बार प्रकट हुए जिससे वह आत्मबलिदान द्वारा पाप को मिटा दें।