ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यहेजकेल 44:21 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

कोई भी सादोक-वंशीय पुरोहित शराब पीकर मन्‍दिर के भीतरी आंगन में प्रवेश नहीं करेगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

कोई भी याजक उस समय दाखमधु नहीं पी सकता जब वे भीतरी आँगन में जाता है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और भीतरी आंगन में जाने के समय कोई याजक दाखमधु न पीए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

भीतरी आँगन में जाने के समय कोई याजक दाखमधु न पीए।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

कोई भी पुरोहित दाखमधु न पिए, जब वह भीतरी आंगन में जाए.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

भीतरी आँगन में जाने के समय कोई याजक दाखमधु न पीए।

अध्याय देखें



यहेजकेल 44:21
6 क्रॉस रेफरेंस  

‘सादोक-वंशीय पुरोहित न तो विधवा, और न तलाक पायी हुई स्‍त्री से विवाह करेगा। वह केवल इस्राएली जाति की कुंवारी कन्‍या अथवा मृत पुरोहित की विधवा से विवाह करेगा।


‘जब तू अथवा तेरे साथ तेरे पुत्र मिलन-शिविर में प्रवेश करें तब अंगूर का रस या मदिरा मत पीना। ऐसा न हो कि तुम मर जाओ। यह तुम्‍हारी पीढ़ी से पीढ़ी के लिए स्‍थायी संविधि है।


क्‍योंकि वह प्रभु की दृष्‍टि में महान् होगा। वह दाखरस और मदिरा नहीं पिएगा, वरन् अपनी माता के गर्भ से ही पवित्र आत्‍मा से परिपूर्ण होगा।


इसी तरह धर्मसेवक आचरण में गम्‍भीर तथा निष्‍कपट हों। वे न तो मद्यसेवी हों और न लोभी।


तुम अब से केवल पानी मत पियो, बल्‍कि पाचन-शक्‍ति बढ़ाने के लिए और बारम्‍बार अस्‍वस्‍थ रहने के कारण तुम थोड़े से दाखरस का सेवन करो।