क्या तुम्हें यह बात नहीं मालूम है कि इस्राएली राष्ट्र के प्रभु परमेश्वर ने अलंघनीय विधान के माध्यम से इस्राएल देश का राज्य दाऊद और उसके राजवंशों को सदा सर्वदा के लिए दिया है?
यहेजकेल 43:24 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तू उनको प्रभु की वेदी के सामने लाना। पुरोहित उन पर नमक छिड़केंगे, और उनको अग्निबलि के रूप में प्रभु को अर्पित करेंगे। पवित्र बाइबल तब याजक उन पर नमक छिड़केंगे। तब याजक बैल और मेढ़े को यहोवा को होमबलि के रूप में बलि चढ़ाएगे। Hindi Holy Bible तू उन्हें यहोवा के साम्हने ले आना, और याजक लोग उन पर लोन डाल कर उन्हें यहोवा को होमबलि कर के चढ़ाएं। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तू उन्हें यहोवा के सामने ले आना, और याजक लोग उन पर नमक डाल कर उन्हें यहोवा को होमबलि करके चढ़ाएँ। सरल हिन्दी बाइबल तुम उन्हें याहवेह के सामने अर्पण करना, और पुरोहित उन पर नमक छिड़कें और उन्हें होमबलिदान के रूप में याहवेह को चढ़ाएं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तू उन्हें यहोवा के सामने ले आना, और याजक लोग उन पर नमक डालकर उन्हें यहोवा को होमबलि करके चढ़ाएँ। |
क्या तुम्हें यह बात नहीं मालूम है कि इस्राएली राष्ट्र के प्रभु परमेश्वर ने अलंघनीय विधान के माध्यम से इस्राएल देश का राज्य दाऊद और उसके राजवंशों को सदा सर्वदा के लिए दिया है?
तू अपनी सब अन्न-बलि को नमक से नमकीन बनाना। तेरी प्रत्येक अन्न-बलि तेरे परमेश्वर के विधान के नमक से वंचित नहीं होनी चाहिए। तू अपनी सब अन्न-बलि के साथ नमक चढ़ाना।
जो पवित्र भेंट इस्राएली लोग मुझ-प्रभु को अर्पित करेंगे, वह मैं तुझे और तेरे साथ तेरे पुत्र-पुत्रियों को स्थायी देय-भाग के रूप में प्रदान करता हूं। यह तेरे और तेरे साथ तेरे वंशजों के लिए मुझ-प्रभु के सम्मुख अलंघनीय स्थायी विधान है।’
“तुम पृथ्वी का नमक हो। यदि नमक अपना गुण खो दे, तो वह किस वस्तु से नमकीन किया जाएगा? वह किसी काम का नहीं रह जाता। वह बाहर फेंका और मनुष्यों के पैरों तले रौंदा जाता है।