कैंचियां, रक्त छिड़कने के पात्र, धूपदान और करछे−ये शुद्ध सोने के थे; परमपवित्र स्थान के दरवाजों तथा मध्यभाग के दरवाजों के कब्जे−ये भी सोने के थे।
यहेजकेल 41:23 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) पवित्र स्थान और मध्यभाग में दुहरे किवाड़ थे। पवित्र बाइबल बीच का कमरा (पवित्र स्थान) और सर्वाधिक पवित्र स्थान दो दरवाजों वाले थे। Hindi Holy Bible और मन्दिर और पवित्रस्थान के द्वारों के दो दो किवाड़ थे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मन्दिर और पवित्रस्थान के द्वारों के दो दो किवाड़ थे। सरल हिन्दी बाइबल मुख्य सभागृह और परम पवित्र स्थान दोनों के दोहरे किवाड़ वाले दरवाजे थे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मन्दिर और पवित्रस्थान के द्वारों के दो-दो किवाड़ थे। |
कैंचियां, रक्त छिड़कने के पात्र, धूपदान और करछे−ये शुद्ध सोने के थे; परमपवित्र स्थान के दरवाजों तथा मध्यभाग के दरवाजों के कब्जे−ये भी सोने के थे।
इसके पश्चात् वह मुझे मन्दिर के मध्यभाग में लाया। उसके दोनों ओर खम्भे थे जिन की मोटाई तीन-तीन मीटर थी।
उसने मध्यभाग के सामने अन्तर्गृह की लम्बाई नापी। उसकी लम्बाई दस मीटर और चौड़ाई दस मीटर निकली। उसने मुझे बताया, ‘यह महा पवित्र स्थान है।’
फिर वह मुझे मन्दिर के द्वार पर वापस ले गया। वहाँ मैंने यह देखा: मन्दिर की ड्योढ़ी के नीचे से पानी निकल रहा है, और पूर्व की ओर बह रहा है (क्योंकि मन्दिर का मुंह पूर्व दिशा में था)। पानी मन्दिर की दाहिनी ओर नीचे से और वेदी के दक्षिणी ओर से निकल रहा था।