ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यहेजकेल 41:21 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

मध्‍यभाग की चौखटें वर्गाकार थीं। पवित्र स्‍थान के सम्‍मुख वेदी के सदृश कुछ था।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

बीच के कमरे (पवित्र स्थान) के द्वार—स्तम्भ वर्गाकार थे। सर्वाधिक पवित्र स्थान के सामने ऐसा कुछ था जो

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

भवन के द्वारों के खम्भे चौपहल थे, और पवित्रस्थान के साम्हने का रूप मन्दिर का सा था।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

भवन के द्वारों के खम्भे चौकोर थे, और पवित्रस्थान के सामने का रूप मन्दिर का सा था।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

मुख्य सभागृह की एक आयताकार चौखट थी, और परम पवित्र स्थान के सामने भी ऐसी ही एक चौखट थी.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

भवन के द्वारों के खम्भे चौकोर थे, और पवित्रस्थान के सामने का रूप मन्दिर का सा था।

अध्याय देखें



यहेजकेल 41:21
4 क्रॉस रेफरेंस  

उसने मध्‍यभाग के प्रवेश-द्वार के लिए जंगली जैतून के वृक्ष की लकड़ी के, चौखट के बाजू बनाए। ये वर्गाकार थे।


उसने ओसारे को भी नापा। उसकी चौड़ाई दस मीटर थी। फाटक के ओसारे के चारों ओर आंगन था।


ओसारे में दो खम्‍भे थे। प्रत्‍येक खम्‍भा एक मीटर मोटा था। वह ओसारा मन्‍दिर की ओर था।


इसके पश्‍चात् वह मुझे मन्‍दिर के मध्‍यभाग में लाया। उसके दोनों ओर खम्‍भे थे जिन की मोटाई तीन-तीन मीटर थी।