यहेजकेल 40:43 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
उनके किनारों पर, भीतर की ओर, चारों तरफ आंकड़ियां लगी थीं। ये आठ-आठ सेन्टीमीटर ऊंची थीं। चौकियों के ऊपर बलि-पशु का मांस रखा जाता था।
अध्याय देखें
एक हाथ की चौड़ाई के कुन्दें पूरे मन्दिर में लगाए गए थे। भेंट के लिये माँस मेजों पर रहता था।
अध्याय देखें
भीतर चारों ओर चौवे भर की अंकडिय़ां लगी थीं, और मेज़ों पर चढ़ावे का मांस रखा हुआ था।
अध्याय देखें
भीतर चारों ओर चौवे भर की अँकड़ियाँ लगी थीं, और मेजों पर चढ़ावे का मांस रखा हुआ था।
अध्याय देखें
दीवार के चारों ओर दोहरी दांतेदार कांटे लगाये गए थे, जिसमें से हर एक की लंबाई लगभग नौ सेंटीमीटर थी. ये मेजें बलिदान किए गए पशुओं के मांस रखने के लिये थी.
अध्याय देखें
भीतर चारों ओर चार अंगुल भर की आंकड़ियाँ लगी थीं, और मेजों पर चढ़ावे का माँस रखा हुआ था।
अध्याय देखें