‘ओ मानव, नबूवत कर; इस्राएली राष्ट्र के नबियों के विरुद्ध नबूवत कर! ये अपने मन से नबुवत करते हैं, और जनता से कहते हैं, “प्रभु का सन्देश सुनो।”
यहेजकेल 34:9 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) इसलिए ओ इस्राएल देश के चरवाहो! मुझ-प्रभु का यह वचन सुनो : पवित्र बाइबल अत: तुम गड़ेरियों, यहोवा के सन्देश को सुनो! Hindi Holy Bible इस कारण हे चरवाहो, यहोवा का वचन सुनो, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इस कारण हे चरवाहो, यहोवा का वचन सुनो, सरल हिन्दी बाइबल इसलिये हे चरवाहों, तुम याहवेह की बात सुनो: इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 इस कारण हे चरवाहों, यहोवा का वचन सुनो, |
‘ओ मानव, नबूवत कर; इस्राएली राष्ट्र के नबियों के विरुद्ध नबूवत कर! ये अपने मन से नबुवत करते हैं, और जनता से कहते हैं, “प्रभु का सन्देश सुनो।”
मैं, स्वामी-प्रभु यों कहता हूं: देखो, मैं तुम-चरवाहों के विरुद्ध हूँ। मैं तुमसे अपनी भेड़ों का हिसाब लूंगा। मैं अपनी भेड़ों को चराने की जिम्मेदारी तुमसे वापस ले लूंगा, और तुम उनको फिर न चरा सकोगे। मैं तुम को पेट भर खाना न दूंगा। मैं तुम्हारे मुंह से अपनी भेड़ों को छुड़ाऊंगा। वे फिर तुम्हारा आहार न बनेंगी।
मुझे अपने जीवन की सौगन्ध है! मेरी भेड़ों को शिकारियों ने मार डाला। वे जंगली पशुओं का आहार बन गईं; क्योंकि उनकी देखभाल करनेवाला चरवाहा नहीं था। मैंने जिनको उन का चरवाहा नियुक्त किया था, उन चरवाहों ने भी भेड़ों की खोज-खबर नहीं ली। उन्होंने उनको चराया नहीं, बल्कि अपना ही पेट भरा।