उस दिन मिस्र देश में प्रभु के नाम की एक वेदी होगी, और मिस्र देश की सीमा पर प्रभु के नाम का एक स्तम्भ होगा।
यहेजकेल 30:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु का यह सन्देश मुझे मिला। प्रभु ने मुझसे कहा, पवित्र बाइबल यहोवा का वचन मुझे फिर मिला। उसने कहा, Hindi Holy Bible फिर यहोवा का यह वचन मेरे पास पहुंचा, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर यहोवा का यह वचन मेरे पास पहुँचा : सरल हिन्दी बाइबल याहवेह का वचन मेरे पास आया: इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर यहोवा का यह वचन मेरे पास पहुँचा: |
उस दिन मिस्र देश में प्रभु के नाम की एक वेदी होगी, और मिस्र देश की सीमा पर प्रभु के नाम का एक स्तम्भ होगा।
तब वह मिस्र देश की राजधानी में आएगा, और देश को नष्ट कर देगा। जो लोग महामारी से मरने के लिए ठहराए गए हैं, वे महामारी से मरेंगे। जो लोग बन्दी बनाए जाने के लिए ठहराए गए हैं, वे बन्दी बन कर गुलामी में जाएंगे, और जो तलवार से वध होने के लिए ठहराए गए हैं, उनका तलवार से वध होगा।
निष्कासन के सत्ताईसवें वर्ष के पहले महीने की पहली तारीख को प्रभु का यह सन्देश मुझे मिला। प्रभु ने मुझसे कहा,
‘ओ मानव, मिस्र देश के राजा फरओ के विरुद्ध अपना मुख कर, और उसके तथा समस्त मिस्र-निवासियों के विरुद्ध नबूवत कर।
‘उस दिन मैं इस्राएल के कुल में सामर्थ्य का सींग उत्पन्न करूंगा, और उन लोगों के मध्य में तेरे होंठों को खोल दूंगा। तब वे जान लेंगे कि मैं ही प्रभु हूं।’
‘ओ मानव, तू यह नबूवत कर, और कह : स्वामी-प्रभु यों कहता है : “छाती पीट कर रोओ : हाय! विनाश का दिन आ गया।
उसने भी जीवलोक में आतंक फैला रखा है। इसलिए वह उन लोगों के मध्य दफनाया जाएगा, जो तलवार से मारे गए हैं। वह और उसके साथ उसकी विशाल प्रजा बेख़तना लोगों के मध्य दफन होगी।’ स्वामी-प्रभु की यही वाणी है।