एलीशा ने पुन: आदेश दिया, ‘एक और तीर लो।’ राजा ने तीर लिया। एलीशा ने इस्राएल प्रदेश के राजा को यह आदेश दिया, ‘इससे भूमि पर प्रहार करो।’ राजा ने भूमि पर तीन बार प्रहार किया; और तब वह रुक गया।
यहेजकेल 12:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु का यह वचन मुझे मिला। उसने कहा, पवित्र बाइबल तब यहोवा का वचन मुझे मिला। उसने कहा, Hindi Holy Bible फिर यहोवा का यह वचन मेरे पास पहुंचा, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर यहोवा का यह वचन मेरे पास पहुँचा, सरल हिन्दी बाइबल याहवेह का यह वचन मेरे पास आया: इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर यहोवा का यह वचन मेरे पास पहुँचा, |
एलीशा ने पुन: आदेश दिया, ‘एक और तीर लो।’ राजा ने तीर लिया। एलीशा ने इस्राएल प्रदेश के राजा को यह आदेश दिया, ‘इससे भूमि पर प्रहार करो।’ राजा ने भूमि पर तीन बार प्रहार किया; और तब वह रुक गया।
तब मैंने प्रभु की ये सब बातें निष्कासित जाति-बन्धुओं को सुना दीं, जो उसने मुझे दर्शन में दिखायी थीं।
‘ओ मानव, तू विद्रोही कौम, इस्राएली कुल के मध्य रहता है। उनके पास आंखें तो हैं, पर उन्हें दिखाई नहीं देता। उनके पास कान हैं, पर वे सुनते नहीं। इस्राएली कुल विद्रोही है।
किन्तु केवल मैं-प्रभु ही वचन कहूंगा, और उसको पूरा करूंगा। उसके पूर्ण होने में विलम्ब नहीं होगा। ओ विद्रोही कुल, मैं तेरे समय में वचन कहूंगा, और उसको निस्सन्देह पूरा करूंगा।” स्वामी-प्रभु यह कहता है।’
‘ओ मानव, तूने देखा न कि इस्राएली कुल ने, उस विद्रोही कुल ने तुझ से यह भी नहीं पूछा कि तू क्या कर रहा है?