जब मैं यह नबूवत कर रहा था, तब अचानक पलत्याह बेन-बनायाह मर गया। मैं भय से अपने मुंह के बल भूमि पर गिरा, और ऊंची आवाज में प्रभु की दुहाई दी। मैंने कहा, ‘स्वामी-प्रभु! क्या तू इस्राएली कौम के बचे हुए लोगों का भी अंत कर देगा?’
यहेजकेल 11:14 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु का यह सन्देश मुझे मिला : प्रभु ने कहा, पवित्र बाइबल किन्तु तब यहोवा का वचन मुझे मिला। उसने कहा, Hindi Holy Bible तब यहोवा का यह वचन मेरे पास पहुंचा, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब यहोवा का यह वचन मेरे पास पहुँचा, सरल हिन्दी बाइबल याहवेह का वचन मेरे पास आया: इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब यहोवा का यह वचन मेरे पास पहुँचा, |
जब मैं यह नबूवत कर रहा था, तब अचानक पलत्याह बेन-बनायाह मर गया। मैं भय से अपने मुंह के बल भूमि पर गिरा, और ऊंची आवाज में प्रभु की दुहाई दी। मैंने कहा, ‘स्वामी-प्रभु! क्या तू इस्राएली कौम के बचे हुए लोगों का भी अंत कर देगा?’
‘ओ मानव, यरूशलेम के निवासियों ने, तेरे भाई-बन्धुओं, तेरे साथ निर्वासित जाति-भाई-बहिनों से, वस्तुत: समस्त इस्राएली कुल से यह कहा है : “तुम प्रभु से बहुत दूर चले गए हो। अत: हमें यह देश दिया गया है कि हम इस पर अधिकार करें।”