‘ओ मेरी भेड़ो! मैं, तुम्हारा स्वामी-प्रभु, तुमसे यों कहता हूं : देखो, मैं भेड़ों और भेड़ों तथा मेढ़ों और बकरों के मध्य न्याय कर रहा हूँ।
यहूदा 1:22 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) कुछ लोगों का विश्वास दृढ़ नहीं है। उन पर दया करें। पवित्र बाइबल जो डावाँडोल हैं उन पर दया करो। Hindi Holy Bible और उन पर जो शंका में हैं दया करो। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) उन पर जो शंका में हैं दया करो; नवीन हिंदी बाइबल जो संदेह करते हैं उन पर दया करो, सरल हिन्दी बाइबल जो विश्वास में अस्थिर हैं, उनके लिए दया दिखाओ, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और उन पर जो शंका में हैं दया करो। |
‘ओ मेरी भेड़ो! मैं, तुम्हारा स्वामी-प्रभु, तुमसे यों कहता हूं : देखो, मैं भेड़ों और भेड़ों तथा मेढ़ों और बकरों के मध्य न्याय कर रहा हूँ।
मैं कितना चाहता हूँ कि मैं अभी तुम्हारे बीच विद्यमान होता जिससे मैं उपयुक्त भाषा का प्रयोग कर सकूं, क्योंकि मेरी समझ में नहीं आता कि मैं तुम से क्या कहूँ।
भाइयो और बहिनो! यदि यह पता चले कि किसी ने कोई अपराध किया है, तो आप लोग, जो आध्यात्मिक हैं, उसे नम्रतापूर्वक सुधारें। आप स्वयं सावधान रहें: कहीं ऐसा न हो कि आप भी प्रलोभन में पड़ जायें।
परमेश्वर के प्रेम में सुदृढ़ बने रहें और हमारे प्रभु येशु मसीह की दया की आशा करें जो शाश्वत् जीवन की ओर ले जाती है।
कुछ लोगों को आग में से निकाल कर उनकी रक्षा करें। किंतु कुछ लोगों पर दया करते समय आप सतर्क रहें और विषय-वासना से दूषित उनके वस्त्र से भी घृणा करें।