ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यशायाह 42:12 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

वे प्रभु की महिमा करें, वे भूमध्‍यसागर के तटवर्ती द्वीपों में उसका गुणगान करें।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

यहोवा को महिमा दो। दूर देशों के लोगों उसका यशगान करो!

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

वे यहोवा की महिमा प्रगट करें और द्वीपों में उसका गुणानुवाद करें।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

वे यहोवा की महिमा प्रगट करें और द्वीपों में उसका गुणानुवाद करें।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

वे याहवेह की महिमा को प्रकट करें तथा द्वीपों में उसका गुणगान करें.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

वे यहोवा की महिमा प्रगट करें और द्वीपों में उसका गुणानुवाद करें।

अध्याय देखें



यशायाह 42:12
14 क्रॉस रेफरेंस  

समस्‍त पृथ्‍वी की कौमें प्रभु का नाम स्‍मरण करेंगी, और प्रभु की ओर उन्‍मुख होंगी; राष्‍ट्रों के परिवार उसके सम्‍मुख आराधना करेंगे।


उसके नाम पर महिमा का गान करो, उसके यशोगान को महिमापूर्ण बनाओ।


प्रभु राज्‍य करता है, पृथ्‍वी हर्षित हो; सागर-तट के सब देश आनन्‍दित हों।


उस दिन तुम यह कहोगे, “प्रभु को धन्‍यवाद दो, उसके नाम से प्रार्थना करो। राष्‍ट्रों में उसके महान कार्य प्रकट करो; यह घोषित करो कि उसका नाम महान है।


जब तक वह पृथ्‍वी पर न्‍याय की स्‍थापना नहीं कर लेगा तब तक उसका उत्‍साह बुझेगा नहीं, वह हिम्‍मत नहीं हारेगा। द्वीप उसके धर्म-नियमों की प्रतीक्षा कर रहे हैं।


जिनको मैंने अपने लिए रचा है, ताकि वे मेरी स्‍तुति सर्वत्र घोषित करें।’


तुम देश को उजाड़ने वाले चूहे तथा अपनी गिल्‍टियों की मूर्तियाँ बनाओ और इस प्रकार इस्राएल के परमेश्‍वर की महिमा करो। कदाचित् वह तुम पर से, तुम्‍हारे देवताओं तथा तुम्‍हारे देश पर से अपना विनाशक हाथ हटा ले।