“हे प्रभु, स्मरण कर कि मैं सच्चाई और सम्पूर्ण हृदय से तेरे सम्मुख तेरे मार्ग पर चला। मैंने उन्हीं कार्यों को किया, जो तेरी दृष्टि में उचित हैं।” यह कहकर हिजकियाह फूट-फूटकर रोने लगा।
यशायाह 38:4 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तब नबी यशायाह ने प्रभु का यह वचन सुना: पवित्र बाइबल यशायाह को यहोवा से यह सन्देश मिळा: Hindi Holy Bible तब यहोवा का यह वचन यशायाह के पास पहुंचा, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब यहोवा का यह वचन यशायाह के पास पहुँचा : सरल हिन्दी बाइबल तब यशायाह को याहवेह का यह संदेश प्राप्त हुआ: इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब यहोवा का यह वचन यशायाह के पास पहुँचा, |
“हे प्रभु, स्मरण कर कि मैं सच्चाई और सम्पूर्ण हृदय से तेरे सम्मुख तेरे मार्ग पर चला। मैंने उन्हीं कार्यों को किया, जो तेरी दृष्टि में उचित हैं।” यह कहकर हिजकियाह फूट-फूटकर रोने लगा।
“लौट, और हिजकियाह से यह कह: ‘तेरे पूर्वज दाऊद का प्रभु परमेश्वर यों कहता है: मैंने तेरी प्रार्थना सुनी, और आंसू देखे। देख, मैं तेरी आयु को पन्द्रह वर्ष और लम्बा कर रहा हूं।