अन्य जातियों के देवताओं की मूर्तियाँ लोगों के पास थीं। उन्हें उन्होंने याकूब को दे दिया था। उन्होंने अपने कानों के कुण्डल भी सौंप दिए। याकूब ने शकेम नगर के निकट सिन्दूर वृक्ष के नीचे उन्हें गाड़ दिया।
यशायाह 3:20 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) शिरोभूषण, बाजूबन्द, करधनी, इत्रदान, ताबीज, पवित्र बाइबल माथापट्टी, पैर की झाँझर, कमरबंद, इत्र की शीशियाँ और ताबीज़ जिन्हें वे अपने कण्ठहारों में धारण करती थीं। Hindi Holy Bible पगडिय़ों, पैकरियों, पटुकों, सुगन्धपात्रों, गण्डों, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) पगड़ियों, पैकरियों, पटुकों, सुगन्धपात्रों, गण्डों, सरल हिन्दी बाइबल सुंदर वस्त्र, भुजबन्द, करधनी, ईत्रदान, कवच, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 पगड़ियों, पैकरियों, पटुकों, सुगन्धपात्रों, गण्डों, |
अन्य जातियों के देवताओं की मूर्तियाँ लोगों के पास थीं। उन्हें उन्होंने याकूब को दे दिया था। उन्होंने अपने कानों के कुण्डल भी सौंप दिए। याकूब ने शकेम नगर के निकट सिन्दूर वृक्ष के नीचे उन्हें गाड़ दिया।
‘तू हारून के पुत्रों के लिए कुरते, कमरबन्द और टोपियाँ बनाना। उन्हें मर्यादा और शोभा के लिए बनाना।
हारून ने उनसे कहा, ‘जो सोने की बालियाँ तुम्हारी पत्नियों, पुत्रों और पुत्रियों के कानों में हैं, उन्हें उतारकर मेरे पास लाओ।’
राजा और राजमाता से यह कहो: ‘महाराज और राजमाता, सिंहासन पर नहीं, वरन् अब भूमि पर बैठिए; क्योंकि आपके सिर से सुन्दर मुकुट उतार लिया गया है!’
वे सिर पर सूती टोपी, और कमर में सूती जांघिया बान्धेंगे। वे ऐसे कपड़े का जांघिया नहीं पहिनेंगे, जिसके कारण पसीना निकलता है।
बअल देवताओं के पर्व-दिवसों पर उसने उनके लिए धूप-द्रव्य जलाए थे; उसने नत्थ और हार पहिनकर स्वयं को सजाया था; और मुझ-प्रभु को भूलकर अपने प्रेमियों से अभिसार करने गई थी। मैं उसको इन सब कार्यों के लिए दण्ड दूंगा। यह प्रभु की वाणी है