यशायाह 22:7 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यहूदा प्रदेश की सर्वोत्तम घाटियाँ रथों से भर गईं घुड़सवार यरूशलेम नगर के प्रवेश-द्वारों पर खड़े हो गए। पवित्र बाइबल तुम्हारी इस विशेष घाटी में सेनाएँ आ जुटेंगी। घाटी रथों से भर जायेगी। घुड़सवार सैनिक नगर द्वारों के सामने तैनात किये जायेंगे। Hindi Holy Bible तेरी उत्तम उत्तम तराइयां रथों से भरी हुई होंगी और सवार फाटक के साम्हने पांति बान्धेंगे। उसने यहूदा का घूंघट खोल दिया है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तेरी उत्तम उत्तम तराइयाँ रथों से भरी हुई होंगी और सवार फाटक के सामने पाँती बाँधेंगे। सरल हिन्दी बाइबल तुम्हारी उत्तम घाटियां रथों से भरी थी, और घोड़े पर सवार द्वार पर खड़े हैं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तेरी उत्तम-उत्तम तराइयाँ रथों से भरी हुई होंगी और सवार फाटक के सामने पाँति बाँधेंगे। |
यों यहूदा प्रदेश की मोर्चाबन्दी ध्वस्त हो गई। उस दिन तुमने वन-भवन के शस्त्र-भण्डार को देखा,
सनहेरिब जिस मार्ग से आया है, उसी मार्ग से वह लौट जाएगा। मैं-प्रभु, यह कहता हूं : वह नगर में प्रवेश में नहीं कर सकेगा।
देख, मैं उत्तर दिशा के सब राज्यों के कुलों को बुला रहा हूं। वे यरूशलेम की सब दीवारों पर, यहूदा प्रदेश के सब नगरों पर आक्रमण करेंगे, और राजधानी यरूशलेम के प्रवेश-द्वारों के सम्मुख अपना-अपना न्यायासन जमाएंगे।
तू उसके चारों ओर से घेर कर मोर्चाबन्दी कर। तू उसके सामने दमदमा बान्ध। सैनिकों का पड़ाव डाल, और उसके चारों ओर युद्ध के यन्त्र लगा।
तब लोहे का एक तवा ले, और उसको दीवार के रूप में रख दे : यह तेरे और नगर के मध्य मानो लोहे की दीवार होगी। तू नगर की ओर मुँह कर, और उसको घेर ले। घेराव की स्थिति बनाए रख। यह रेखाचित्र इस्राएल-कुल की स्थिति का संकेत-चिह्न है।