जब मोआब आराधना करने के लिए उपस्थित होगा, जब वह पूजास्थान में प्रार्थना करने के लिए आएगा और पहाड़ी शिखर के मन्दिर में पूजा पाठ करते-करते थक जाएगा, तब भी उसे कुछ लाभ न होगा।
यशायाह 16:13 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्राचीनकाल में प्रभु ने मोआब के सम्बन्ध में यही कहा था। पवित्र बाइबल यहोवा ने मोआब के बारे में पहले अनेक बार ये बातें कही थीं Hindi Holy Bible यही वह बात है जो यहोवा ने इस से पहिले मोआब के विषय में कही थी। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यही वह बात है जो यहोवा ने इससे पहले मोआब के विषय में कही थी। सरल हिन्दी बाइबल यह मोआब के लिये पहले कहा हुआ याहवेह का वचन है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यही वह बात है जो यहोवा ने इससे पहले मोआब के विषय में कही थी। |
जब मोआब आराधना करने के लिए उपस्थित होगा, जब वह पूजास्थान में प्रार्थना करने के लिए आएगा और पहाड़ी शिखर के मन्दिर में पूजा पाठ करते-करते थक जाएगा, तब भी उसे कुछ लाभ न होगा।
किन्तु अब प्रभु यों कहता है, “अनुबन्ध से बंधा मजदूर निश्चित अवधि पूर्ण हो जाने पर काम नहीं करता। तीन वर्षों की निश्चित अवधि में मोआब की विशाल जन-संख्या के बावजूद उसका वैभव समाप्त हो जाएगा। जो मोआबी शेष रहेंगे, उनकी संख्या नगण्य होगी, वे कमजोर राष्ट्र होंगे।”
मत डरो, भयभीत मत हो। मैं प्राचीनकाल से ये बातें तुम्हें बताता आ रहा हूं, तुम पर प्रकट करता आ रहा हूं। तुम मेरे गवाह हो। क्या मुझे छोड़ और कोई ईश्वर है? नहीं, मुझे छोड़ तुम्हारी कोई “चट्टान” नहीं है। मैं किसी अन्य को नहीं जानता।’