वह परमेश्वर के भवन के सब छोटे-बड़े पात्र, प्रभु-भवन का सम्पूर्ण कोष, यहूदा प्रदेश के राजा और उसके उच्चाधिकारियों का खजाना लूट कर बेबीलोन ले गया।
यशायाह 14:4 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तब तू बेबीलोन के सम्राट के सम्बन्ध में व्यंग्य-गीत गाना: ‘अत्याचारी का कैसा अन्त हुआ, उसका उन्माद ठण्डा पड़ गया! पवित्र बाइबल उस समय बाबुल के राजा के बारे में तुम यह गीत गाने लगोगे: वह राजा दुष्ट था जब वह हमारा शासक था किन्तु अब उसके राज्य का अन्त हुआ। Hindi Holy Bible उस दिन तू बाबुल के राजा पर ताना मार कर कहेगा कि परिश्रम कराने वाला कैसा नाश हो गया है, सुनहले मन्दिरों से भरी नगरी कैसी नाश हो गई है! पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) उस दिन तू बेबीलोन के राजा पर ताना मारकर कहेगा, “परिश्रम कराने–वाला कैसा नष्ट हो गया है, सुनहले मन्दिरों से भरी नगरी कैसी नष्ट हो गई है! सरल हिन्दी बाइबल तब तुम बाबेल के राजा पर यह ताना मारोगे कि: सतानेवाले का कैसा अंत हुआ! उसका सुनहरा मंदिर से भरा नगर नाश हो गया! इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 उस दिन तू बाबेल के राजा पर ताना मारकर कहेगा, “परिश्रम करानेवाला कैसा नाश हो गया है, सुनहले मन्दिरों से भरी नगरी कैसी नाश हो गई है! |
वह परमेश्वर के भवन के सब छोटे-बड़े पात्र, प्रभु-भवन का सम्पूर्ण कोष, यहूदा प्रदेश के राजा और उसके उच्चाधिकारियों का खजाना लूट कर बेबीलोन ले गया।
बेबीलोन, जो राज्यों का शिरोमणि, कसदी कौम का वैभव और गरिमा है, उस की वैसी ही दशा होगी, जैसी सदोम और गमोरा नगर-राज्यों की हुई थी, जब परमेश्वर ने उन को उलट-पलट दिया था।
इसने ही दुनिया को रेगिस्तान बना दिया था; जिन नगरों ने इसके बन्दियों को उनके घर लौटने नहीं दिया था, उनको इसने उलट-पुलट दिया था। क्या यह वही सम्राट है?”
जिससे वे देशों पर क्रोधावेश में निरन्तर अचूक प्रहार करते थे, जिसके द्वारा वे रोष में राष्ट्रों पर शासन करते थे, और उनको लगातार सताते थे।
घर से निकाले गए मोआबियों को अपने साथ रहने दो। विनाशक शत्रु के हाथ से मोआबियों की रक्षा करो। जब अत्याचारी लौट जाएगा, जब विनाश का चक्र रुक जाएगा, जब हमें पैरों तले रौंदनेवाला देश छोड़कर चला जाएगा,
एक भयानक दृश्य मुझे दिखाया गया : लुटेरा लूटता जा रहा है, विनाश करनेवाला विनाश कर रहा है। ओ एलाम देश, आक्रमण कर। ओ मादय देश, घेरा डाल दे। जो आहें और विलाप, बेबीलोन ने उत्पन्न किये हैं, प्रभु उनका अन्त कर देगा।
ओ कसदी कौम की बेटी, अंधकार में जा, और वहाँ चुपचाप बैठ; क्योंकि अब लोग तुझे राज्यों की महारानी नहीं कहेंगे।
मैं तेरे बैरियों को विवश करूंगा, और वे अपना ही मांस खाएंगे; वे शराब की तरह अपना रक्त पीएंगे, और मतवाले होंगे। तब समस्त मनुष्यजाति को यह अनुभव होगा कि मैं ही तेरा उद्धारकर्ता प्रभु हूं, तेरा मुक्तिदाता, याकूब का सर्वशक्तिमान परमेश्वर हूं।’
तू अपने सृजक प्रभु को क्यों भूल गया, जिसने आकाश को फैलाया, जिसने पृथ्वी की नींव डाली? तू दिन-भर, निरन्तर अत्याचार करनेवाले के क्रोध से क्यों भयभीत रहता है? जब वह तुझे नष्ट करने को तत्पर होता है तब तू क्यों थर-थर कांपता है? कहां है अत्याचार करनेवाले का क्रोध?
पर मैं यह प्याला उन लोगों के हाथ में दूंगा जिन्होंने तुझे दु:ख दिया है, जिन्होंने तुझसे कहा था, “भूमि पर लेट, हम तेरे ऊपर से जाएंगे।” तूने अपनी पीठ को मैदान बना दिया था, कि वे तुझ पर से गुजर सकें! तू उनके लिए मार्ग बन गई थी।’
तू धर्म की नींव पर स्थिर होगी, तू नहीं डरेगी; अत्याचार से तू बची रहेगी; आतंक तेरे पास फटकेगा भी नहीं।
तूने इस्राएली राष्ट्र की गुलामी के जूए को, उसके कन्धे की कांवर को, अत्याचारी की लाठी को तोड़ दिया है, जैसे मिद्यानी सेना के युद्ध-दिवस पर तूने किया था।
मैं उनको पृथ्वी के समस्त राज्यों के लिए आतंक का कारण बना दूंगा। मैं उनको जिन-जिन देशों में हांक कर ले जाऊंगा वहां-वहां के लोग उनकी निंदा करेंगे, उनका उपहास करेंगे, उनको ताना मारेंगे और शाप देंगे।
ओ राष्ट्रो, तुम जो उसके आसपास हो, तुम जो उसके नाम से परिचित हो, उसके लिए शोक मनाओ, और कहो, ‘शोक! शक्तिशाली राजदण्ड, तेजस्वी अधिकार-दण्ड कैसे टूट गया?”
सोने का रंग कैसे फीका पड़ गया! शुद्ध सोना कैसे खोटा हो गया! यरूशलेम में पवित्र पत्थर रूपी पुरुष गली- कूचों के छोरों पर मृत पड़े हैं।
जब मैं तुझको क्रोध, कोप और रोषपूर्ण चेतावनी के साथ दण्ड दूंगा, तब तू सब राष्ट्रों में घृणा, निन्दा, चेतावनी और अपमान का पात्र बन जाएगा। सुन, मैंने, तेरे प्रभु ने, यह कहा है।
परमेश्वर ने आपके हाथों में पृथ्वी के समस्त मनुष्य, वन के पशु और आकाश के पक्षी सौंपे हैं। महाराज, परमेश्वर ने ही आपको इन पर शासन करने की सामर्थ्य दी है। महाराज, आप ही मूर्ति के सोने का सिर हैं।
तूने लबानोन पर हिंसात्मक कारवाई की थी, वह हिंसा तुझ पर टूट पड़ेगी; लबानोन के पशुओं पर किया गया विनाश तुझे डराएगा; क्योंकि तूने पृथ्वी के लोगों का रक्त बहाया है, तूने पृथ्वी पर देशों की राजधानियों में, उनके निवासियों में हिंसात्मक कार्य किए हैं।
मैंने देखा कि वह स्त्री सन्तों का रक्त और येशु के सािक्षयों का रक्त पी कर मतवाली है। मैं उसे देख कर बड़े अचम्भे में पड़ गया।
शोक! शोक! यह महानगरी मलमल, बैंगनी एवं लाल वस्त्र पहने थी और स्वर्ण, मणियों एवं मोतियों से विभूषित थी।
अब स्वर्गवासियो! सन्तो! प्रेरितो और नबियो! आनन्द मनाओ, क्योंकि परमेश्वर ने उसके विरुद्ध तुम्हें न्याय दिलाया है।