सेवक उसको गाड़ने के लिए चले गए। परन्तु उनको ईजेबेल की खोपड़ी, पैर, और हथेली के अतिरिक्त कुछ नहीं मिला।
यशायाह 14:18 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) सब राष्ट्रों के राजा अपनी-अपनी कबर में राजसी वैभव के साथ सो रहे हैं। पवित्र बाइबल धरती का हर राजा शान से मृत्यु को प्राप्त किया। हर किसी राजा का मकबरा (घर) बना है। Hindi Holy Bible जाति जाति के सब राजा अपने अपने घर पर महिमा के साथ आराम से पड़े हैं; पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जाति जाति के सब राजा अपने अपने घर पर महिमा के साथ आराम से पड़े हैं; सरल हिन्दी बाइबल सभी देशों के सब राजा अपनी-अपनी कब्र में सो गए हैं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जाति-जाति के सब राजा अपने-अपने घर पर महिमा के साथ आराम से पड़े हैं; |
सेवक उसको गाड़ने के लिए चले गए। परन्तु उनको ईजेबेल की खोपड़ी, पैर, और हथेली के अतिरिक्त कुछ नहीं मिला।
उसने इस्राएली राष्ट्र तथा परमेश्वर एवं उसके भवन के लिए सत्कर्म किये थे, इसलिए उसको दाऊदपुर में राजाओं की कब्रों के मध्य गाड़ा गया।
सीरिया के सैनिक राजा योआश को बहुत घायल करके लौट गए। योआश के दरबारी पुरोहित यहोयादा के पुत्र के खून का बदला योआश से लेना चाहते थे। अत: उन्होंने उसके विरुद्ध षड्यन्त्र रचा, और जब वह पलंग पर लेटा हुआ था तब उसकी हत्या कर दी। राजा योआश मर गया। उसको दाऊदपुर में गाड़ा गया, किन्तु उसके शव को राजाओं के कब्रिस्तान में नहीं दफनाया गया।
पृथ्वी के राजाओं और मन्त्रियों के साथ जिन्होंने अपनी यादगार में खण्डहरों का पुनर्निर्माण किया था,
हां, मैं जानता हूं कि तू मुझे मृत्यु के हाथ में सौंप देगा; तू मुझे उस घर में भेज देगा, जो सब प्राणियों के लिए निश्चित् किया गया है।
थोड़ी-सी ऊंचाई चढ़ने में तुझे डर लगेगा। गली-कूचों से तू आतंकित होगा। बादाम के वृक्ष में पंखुड़ियाँ खिलेंगी। टिड्ड़ी भी रेंगकर चलने लगेगी। पर तेरी अभिलाषाएँ मर जाएंगी, और तू अपने शाश्वत निवास स्थान को प्रस्थान करेगा। भाड़े के रोने-पीटनेवाले लोग गली-कूचों को घेर लेंगे।
यदि किसी मनुष्य के सौ पुत्र उत्पन्न होते हैं, और वह लम्बी उम्र तक जीवित रहता है, दीर्घ आयु प्राप्त करता है, पर यदि वह जीवन के सुखों को भोग न कर पाए, मरने पर अन्तिम क्रिया भी उसे न प्राप्त हो, तो मैं यह कहूंगा : ऐसे मनुष्य से अधूरे माह का जन्मा मृत बच्चा श्रेष्ठ है।
इसने ही दुनिया को रेगिस्तान बना दिया था; जिन नगरों ने इसके बन्दियों को उनके घर लौटने नहीं दिया था, उनको इसने उलट-पुलट दिया था। क्या यह वही सम्राट है?”
पर तू, ओ बेबीलोन के सम्राट! घृणित गर्भपात के समान बिना दफनाए ही फेंक दिया गया! तू अपने सैनिकों की लाशों से लिपटा है, जो तलवार से मौत के घाट उतारे गए थे, जो अधोलोक के चट्टानी गड्ढों में फेंक दिए गए थे। तू पैरों से कुचली हुई लाश है!
‘तुझ-विदेशी का यहां क्या काम? तेरे नाते-रिश्तेदार यहां कौन हैं कि तू अपने लिए कबर खुदवा रहा है? और वह भी उच्च स्थान पर? तू चट्टान में अपने लिए निवास-स्थान क्यों खुदवा रहा है?