ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यशायाह 13:22 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

उसकी मीनारों पर लकड़बग्‍घे चिल्‍लाएंगे, उसके विलास-भवनों में गीदड़ बोलेंगे। बेबीलोन के विनाश का दिन समीप आ गया, उसके दिन अब बहुत नहीं रहे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

बाबुल के विशाल भवनों में कुत्ते और गीदड़ रोयेंगे। बाबुल बरबाद हो जायेगा। बाबुल का अंत निकट है। अब बाबुल के विनाश की मैं और अधिक प्रतीक्षा नहीं करता रहूँगा।”

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और उसके सुख-विलास के मन्दिरों में गीदड़ बोला करेंगे; उसके नाश होने का समय निकट आ गया है, और उसके दिन अब बहुत नहीं रहे॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

उस नगर के राज–भवनों में हुँडार, और उसके सुख–विलास के मन्दिरों में गीदड़ बोला करेंगे; उसके विनाश का समय निकट आ गया है, और उसके दिन अब बहुत नहीं रहे।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

लकड़बग्घे उनके आश्रय-स्थलों और गीदड़ सुख-विलास के मंदिरों में कोलाहल करेंगे. उसके नाश होने का दिन पास है, बहुत जल्दी यह सब कुछ पूरा होगा.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

उस नगर के राज-भवनों में हुँडार, और उसके सुख-विलास के मन्दिरों में गीदड़ बोला करेंगे; उसके नाश होने का समय निकट आ गया है, और उसके दिन अब बहुत नहीं रहे।

अध्याय देखें



यशायाह 13:22
19 क्रॉस रेफरेंस  

अन्‍यथा तूने हमें खण्‍डहर बना दिया होता, तूने मृत्‍यु की छाया में हमें आच्‍छादित किया होता।


मैं उसे साहियों की मांद बना दूंगा। मैं उसको सागर बना दूंगा। मैं विनाश की झाड़ से उसको झाड़ूंगा।” सेनाओं के प्रभु ने यह कहा है।


तूने नगर को खण्‍डहरों का ढेर बना दिया; किलाबन्‍द नगर को खण्‍डहर कर दिया। विदेशियों के महलों का नगर, अब नगर नहीं रहा। उसका पुनर्निर्माण अब कभी नहीं होगा।


राजमहल परित्‍यक्‍त हो जाएगा, आबाद नगर उजाड़ हो जाएगा। पहाड़ी और पहरेदार के बुर्ज सदा के लिए खोहें बन जाएंगे; जहाँ जंगली गधे मौज करेंगे, जहाँ पालतू पशु घास चरेंगे।


उसके महलों में कांटे उगेंगे, और उसके किलों में बिच्‍छु पौधे और झाड़-झंखाड़। वह गीदड़ों की मांद बन जाएगा, वहां शुतुरमुर्ग निवास करेंगे।


वहां वन-पशु लकड़बग्‍घों से मिलेंगे। अजासुर अपने साथी को पुकारेगा, वहां भूतिनी रहेगी। वह विश्राम-स्‍थान पाकर वहां चैन से रहेगी।


गर्म रेतीली भूमि तालाब बन जाएगी, प्‍यासी धरती जल-स्रोतों में बदल जाएगी! जहां गीदड़ घूमते-फिरते हैं, वहां अब कांस और सरकंडे होंगे!


वन-पशु, गीदड़ और शुतुरमुर्ग मेरा आदर करेंगे; क्‍योंकि मैं उन्‍हें निर्जन प्रदेश में पीने को पानी देता हूं, मरुस्‍थल में नदियां बहाता हूं। मैं अपने मनोनीत लोगों को, पीने का पानी प्रदान करता हूं,


‘मोआब के संकट का दिन समीप आ गया, उसकी विपत्ति तेजी से बढ़ी चली आ रही है।


इस्राएल का परमेश्‍वर, स्‍वर्गिक सेनाओं का प्रभु यों कहता है : बेबीलोन के निवासियों की दशा, उस खलियान के समान हो गई है, जो दांवा जा रहा है; कुछ दिन बाद ही कटनी का समय आ जाएगा।’ इस्राएली राष्‍ट्र पर बेबीलोन का अत्‍याचार


प्रभु कहता है, ‘मैं यरूशलेम को खण्‍डहरों का ढेर और गीदड़ों की मांद बना दूंगा। मैं यहूदा प्रदेश के नगरों को उजाड़ दूंगा, वे निर्जन हो जाएंगे।’


सियार भी थन पसार कर अपने बच्‍चों को दूध पिलाती है; किन्‍तु मेरे लोगों की बेटी, वन की शुतुरमुर्गी की तरह निष्‍ठुर हो गई है।


नबी ने कहा: ‘मैं इस विनाश के लिए शोक मना रहा हूँ; मैं रो रहा हूं। मैं नंगे पैर, नंगे बदन घूमता फिरूंगा। मैं गीदड़ की तरह रोऊंगा, मैं शुतुरमुर्ग के समान विलाप करूंगा।


दर्शन के पूर्ण होने में कुछ देर है, पर वह अवश्‍य पूरा होगा, वह झूठा नहीं होगा। यदि उसके पूर्ण होने में देर हो, तो प्रतीक्षा कर। यह दर्शन अवश्‍य सिद्ध होगा, उसमें अधिक विलम्‍ब न होगा।’


पशुओं के झुण्‍ड, जाति-जाति के पशु नगर के मध्‍य पड़े रहेंगे। धनेश और साही पक्षी खम्‍भों के शीर्ष में बसेरा करेंगे। खिड़कियों में उल्‍लू हू-हू बोलेंगे। ड्‍योढ़ियों में कौवे कांव-कांव करेंगे। देवदार की कीमती लकड़ी में कीड़े लगेंगे।


प्रतिशोध लेना मेरा काम है, मैं बदला लूंगा; उनके पैर निर्धारित समय पर फिसलेंगे। उनके घोर संकट का दिन समीप है, उनका सर्वनाश अविलम्‍ब होगा।


वे लोभ के कारण अपनी मनगढ़न्‍त बातों द्वारा आप से अनुचित लाभ उठायेंगे। उनकी दण्‍डाज्ञा का निर्णय बहुत पहले हो चुका है और वह उनका पीछा कर रहा है। उनका विनाश सोया हुआ नहीं है!