मलाकी 1:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु की ओर से यह एक गंभीर चेतावनी है। इस्राएल के विषय में प्रभु का यह कथन है, जो उसने मलाकी के माध्यम से कहा: पवित्र बाइबल परमेश्वर का संदेश। यह सन्देश यहोवा का है। इस सन्देश को मलाकी ने इस्राएल को दिया। Hindi Holy Bible मलाकी के द्वारा इस्राएल के विषय में कहा हुआ यहोवा का भारी वचन॥ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मलाकी के द्वारा इस्राएल के विषय में कहा हुआ यहोवा का भारी वचन। सरल हिन्दी बाइबल एक भविष्यवाणी: मलाकी के माध्यम से इस्राएल को दिया गया याहवेह का वचन. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मलाकी के द्वारा इस्राएल के लिए कहा हुआ यहोवा का भारी वचन। |
‘यिर्मयाह! जब इस प्रजा में कोई व्यक्ति, नबी अथवा पुरोहित तुझ से यह पूछे: “प्रभु के वचन का भार क्या है?” तो तुम उससे कहना, “तुम ही भार हो! और मैं इस भार को फेंक दूंगा, प्रभु की यह वाणी है।”
जरूब्बाबेल बेन-शालतिएल यहूदा प्रदेश का राज्यपाल था। यहोशुअ बेन-योसादक महापुरोहित था। सम्राट दारा का शासन-काल था। उसके शासन के दूसरे वर्ष के छठे महीने की पहली तारीख को प्रभु का संदेश नबी हग्गय के माध्यम से जरूब्बाबेल और यहोशुअ को मिला:
सम्राट दारा के शासन-काल के दूसरे वर्ष के सातवें महीने की इक्कीस तारीख को प्रभु ने नबी हग्गय के द्वारा यह सन्देश दिया :
प्रभु की ओर से यह एक गंभीर चेतावनी है। जिस प्रभु ने आकाश को ताना है, जिसने पृथ्वी की नींव डाली है और जिसने मानव के भीतर की आत्मा को निर्मित किया है, उस प्रभु की इस्राएल के सम्बन्ध में यह वाणी है। प्रभु यों कहता है:
प्रभु की ओर से यह एक गंभीर चेतावनी है। हद्राक के देश के विरुद्ध प्रभु का यह सन्देश है: प्रभु ने दमिश्क नगर में स्वयं को प्रतिष्ठित किया है। जैसे इस्राएल के सब कुल प्रभु के हैं, वैसे ही सीरिया देश के सब नगर प्रभु के हैं।
यहूदा प्रदेश के निवासी अविश्वासी हैं। यरूशलेम नगर और इस्राएल प्रदेश में घृणित कार्य किए गए। यहूदा के निवासियों ने विदेशी देवता के अनुयायियों की पुत्रियों से प्रेम किया और विवाह किया, और यों प्रभु के पवित्र स्थान को अपवित्र किया।