मरकुस 15:25 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जब उन्होंने येशु को क्रूस पर चढ़ाया, उस समय सबेरे के नौ बजे थे। पवित्र बाइबल दिन के नौ बजे थे, जब उन्होंने उसे क्रूस पर चढ़ाया। Hindi Holy Bible और पहर दिन चढ़ा था, जब उन्होंने उस को क्रूस पर चढ़ाया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और एक पहर दिन चढ़ आया था, जब उन्होंने उसको क्रूस पर चढ़ाया। नवीन हिंदी बाइबल जब उन्होंने यीशु को क्रूस पर चढ़ाया तब सुबह के नौ बजे थे। सरल हिन्दी बाइबल यह दिन का तीसरा घंटा था जब उन्होंने मसीह येशु को क्रूस पर चढ़ाया था. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और एक पहर दिन चढ़ा था, जब उन्होंने उसको क्रूस पर चढ़ाया। |
दोपहर तीन बजे येशु ने ऊंचे स्वर से पुकारा, “एलोई! एलोई! लमा सबकतानी?” इसका अर्थ है : “हे मेरे परमेश्वर! हे मेरे परमेश्वर! तूने मुझे क्यों छोड़ दिया?”
पास्का (फसह) पर्व की तैयारी का दिन था। लगभग दोपहर का समय था। पिलातुस ने यहूदी धर्मगुरुओं से कहा, “यही है तुम्हारा राजा!”