येशु गलील की झील के किनारे टहल रहे थे। उन्होंने दो भाइयों को देखा − सिमोन, जो पतरस कहलाता है, और उसके भाई अन्द्रेयास को। वे झील में जाल डाल रहे थे, क्योंकि वे मछुए थे।
मरकुस 10:50 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वह अपनी चादर फेंक कर उछल पड़ा और येशु के पास आया। पवित्र बाइबल वह अपना कोट फेंक कर उछल पड़ा और यीशु के पास आया। Hindi Holy Bible वह अपना कपड़ा फेंककर शीघ्र उठा, और यीशु के पास आया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) वह अपना कपड़ा फेंककर शीघ्र उठा, और यीशु के पास आया। नवीन हिंदी बाइबल तब वह अपना चोगा फेंककर उठ खड़ा हुआ और यीशु के पास आया। सरल हिन्दी बाइबल अंधा व्यक्ति बाहरी वस्त्र फेंक, उछलकर खड़ा हो गया तथा मसीह येशु के पास आ गया. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 वह अपना बाहरी वस्त्र फेंककर शीघ्र उठा, और यीशु के पास आया। |
येशु गलील की झील के किनारे टहल रहे थे। उन्होंने दो भाइयों को देखा − सिमोन, जो पतरस कहलाता है, और उसके भाई अन्द्रेयास को। वे झील में जाल डाल रहे थे, क्योंकि वे मछुए थे।
येशु रुक गए। उन्होंने कहा, “उसे बुलाओ।” लोगों ने अन्धे को बुलाया और कहा, “धैर्य रखो। उठो! वह तुम्हें बुला रहे हैं।”
येशु ने उससे पूछा, “क्या चाहते हो? मैं तुम्हारे लिए क्या करूँ?” अन्धे ने उत्तर दिया, “गुरुवर! मैं फिर देखने लगूं”।
जब विश्वास के साक्षी इतनी बड़ी संख्या में हमारे चारों ओर विद्यमान हैं, तो हम हर प्रकार की बाधा दूर कर, और उस पाप को छोड़ कर जो लक्ष्य से सहज ही हमारा ध्यान हटा देता है, और येशु पर अपनी दृष्टि लगा कर धैर्य के साथ उस दौड़ में आगे बढ़ते जायें, जिस में हमारा नाम लिखा गया है।