आनेवाला व्यक्ति प्रभु की सामर्थ्य से, अपने प्रभु परमेश्वर के महान नाम से प्रकट होगा और अपने रेवड़ को चराएगा। इस्राएली सुरक्षित जीवन व्यतीत करेंगे, क्योंकि वह पृथ्वी के सीमांतों तक महान होगा।
मरकुस 1:28 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) येशु की चर्चा शीघ्र ही गलील प्रदेश के कोने-कोने में फैल गयी। पवित्र बाइबल इस तरह गलील और उसके आसपास हर कहीं यीशु का नाम जल्दी ही फैल गया। Hindi Holy Bible सो उसका नाम तुरन्त गलील के आस पास के सारे देश में हर जगह फैल गया॥ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और उसका नाम तुरन्त गलील के आसपास के सारे प्रदेश में फैल गया। नवीन हिंदी बाइबल फिर उसकी चर्चा गलील के आस-पास सभी क्षेत्रों में चारों ओर तुरंत फैल गई। सरल हिन्दी बाइबल तेजी से उनकी ख्याति गलील प्रदेश के आस-पास सब जगह फैल गई. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और उसका नाम तुरन्त गलील के आस-पास के सारे प्रदेश में फैल गया। |
आनेवाला व्यक्ति प्रभु की सामर्थ्य से, अपने प्रभु परमेश्वर के महान नाम से प्रकट होगा और अपने रेवड़ को चराएगा। इस्राएली सुरक्षित जीवन व्यतीत करेंगे, क्योंकि वह पृथ्वी के सीमांतों तक महान होगा।
उनका नाम सारे सीरिया देश में फैल गया। लोग मिर्गी, लकवा आदि नाना प्रकार की बीमारियों और कष्टों से पीड़ित सब रोगियों को और भूतग्रस्तों को येशु के पास ले आते और वह उन्हें स्वस्थ कर देते थे।
सब चकित रह गये और एक दूसरे से पूछने लगे, “यह क्या है? यह तो नये प्रकार की शिक्षा है। वह अधिकार के साथ बोलते हैं। वह अशुद्ध आत्माओं को भी आदेश देते हैं और वे उनकी आज्ञा मानती हैं।”
परन्तु वह बाहर जा कर खुल कर इसकी चर्चा करने लगा और चारों ओर इस समाचार को फैलाने लगा। परिणाम यह हुआ कि येशु प्रकट रूप से नगरों में प्रवेश नहीं कर सके, वरन् वह निर्जन स्थानों में रहे। फिर भी लोग चारों ओर से उनके पास आते रहे।
तो उन्हें नबी यशायाह की पुस्तक दी गयी। पुस्तक खोल कर येशु ने वह स्थल निकाला, “जहाँ लिखा है :