बुरे होने पर भी यदि तुम अपने बच्चों को सहज ही अच्छी वस्तुएँ देते हो, तो तुम्हारा स्वर्गिक पिता अपने माँगने वालों को अच्छी वस्तुएँ क्यों नहीं देगा?
मत्ती 7:10 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अथवा मछली माँगे, तो उसे साँप देगा? पवित्र बाइबल या जब वह उससे मछली माँगे तो वह उसे साँप दे दे। बताओ क्या कोई देगा? ऐसा कोई नहीं करेगा। Hindi Holy Bible वा मछली मांगे, तो उसे सांप दे? पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) या मछली माँगे, तो उसे साँप दे? नवीन हिंदी बाइबल और मछली माँगने पर उसे साँप देता है? सरल हिन्दी बाइबल या मछली की मांग करने पर सांप? इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 या मछली माँगे, तो उसे साँप दे? |
बुरे होने पर भी यदि तुम अपने बच्चों को सहज ही अच्छी वस्तुएँ देते हो, तो तुम्हारा स्वर्गिक पिता अपने माँगने वालों को अच्छी वस्तुएँ क्यों नहीं देगा?
जिस तरह मूसा ने निर्जन प्रदेश में साँप को ऊपर उठाया था, उसी तरह मानव-पुत्र का भी ऊपर उठाया जाना अनिवार्य है,
मुझे डर है कि जिस प्रकार सांप ने अपनी धूर्तता से हव्वा को धोखा दिया था, उसी प्रकार आप लोगों का मन भी न बहका दिया जाए और आप मसीह के प्रति अपनी निष्कपट और सच्ची भक्ति न खो बैठें;