उस समय से येशु अपने शिष्यों को यह समझाने लगे कि “मुझे यरूशलेम जाना ही होगा। यह अनिवार्य है कि मैं वहाँ धर्मवृद्धों, महापुरोहितों और शास्त्रियों के हाथ से बहुत दु:ख उठाऊं, मार डाला जाऊं और तीसरे दिन जीवित हो उठूँ।”
मत्ती 26:32 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) किन्तु अपने पुनरुत्थान के पश्चात् मैं तुम लोगों से पहले गलील प्रदेश को जाऊंगा।” पवित्र बाइबल पर फिर से जी उठने के बाद मैं तुमसे पहले ही गलील चला जाऊँगा।” Hindi Holy Bible परन्तु मैं अपने जी उठने के बाद तुम से पहले गलील को जाऊंगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) परन्तु मैं अपने जी उठने के बाद तुम से पहले गलील को जाऊँगा।” नवीन हिंदी बाइबल “परंतु अपने जी उठने के बाद मैं तुमसे पहले गलील को जाऊँगा।” सरल हिन्दी बाइबल हां, पुनर्जीवित किए जाने के बाद मैं तुमसे पहले गलील प्रदेश पहुंच जाऊंगा.” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 “परन्तु मैं अपने जी उठने के बाद तुम से पहले गलील को जाऊँगा।” |
उस समय से येशु अपने शिष्यों को यह समझाने लगे कि “मुझे यरूशलेम जाना ही होगा। यह अनिवार्य है कि मैं वहाँ धर्मवृद्धों, महापुरोहितों और शास्त्रियों के हाथ से बहुत दु:ख उठाऊं, मार डाला जाऊं और तीसरे दिन जीवित हो उठूँ।”
और अन्यजातियों के हाथ में सौंप देंगे, जिससे वे उसका उपहास करें, उसे कोड़े लगाएँ और क्रूस पर चढ़ाएँ; लेकिन तीसरे दिन वह जीवित हो उठेगा।”
इस पर पतरस ने येशु से कहा, “चाहे आपके विषय में सब के विश्वास का पतन हो जाए; किन्तु मेरे विश्वास का पतन कभी नहीं होगा।”
येशु ने उनसे कहा, “डरो नहीं। जाओ और मेरे भाइयों को यह सन्देश दो कि वे गलील प्रदेश को जाएँ। वहाँ वे मेरे दर्शन करेंगे।”
तब ग्यारह शिष्य गलील प्रदेश में उस पहाड़ी पर गये, जहाँ जाने का येशु ने उन्हें आदेश दिया था।
परन्तु जाइए और उनके शिष्यों और पतरस से कहिए कि वह आप लोगों से पहले गलील प्रदेश जाएँगे। वहाँ आप लोग उनके दर्शन करेंगे, जैसा कि उन्होंने आप लोगों से कहा था।”
फिर वह एक ही समय पाँच सौ से अधिक भाइयों और बहिनों को दिखाई दिये। उन में से अधिकांश आज भी जीवित हैं, यद्यपि कुछ का देहान्त हो चुका है।