मत्ती 25:3 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मूर्ख कुँआरियाँ अपनी मशाल के साथ तेल नहीं लायीं। पवित्र बाइबल पाँचों लापरवाह कन्याओं ने अपनी मशालें तो ले लीं पर उनके साथ तेल नहीं लिया। Hindi Holy Bible मूर्खों ने अपनी मशालें तो लीं, परन्तु अपने साथ तेल नहीं लिया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मूर्खों ने अपनी मशालें तो लीं, परन्तु अपने साथ तेल नहीं लिया; नवीन हिंदी बाइबल मूर्खों ने अपनी मशालों को तो लिया पर अपने साथ तेल नहीं लिया; सरल हिन्दी बाइबल मूर्ख युवतियों ने अपने साथ अपने दीप तो लिए किंतु तेल नहीं; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मूर्खों ने अपनी मशालें तो लीं, परन्तु अपने साथ तेल नहीं लिया। |
वे प्रतिदिन मुझे ढूंढ़ते हैं; वे मेरे मार्ग जानने की इच्छा प्रकट करते हैं; मानो वे धर्म-कर्म करनेवाला राष्ट्र हैं, जिसने अपने ईश्वर के न्याय-सिद्धान्तों का परित्याग नहीं किया है। वे मुझ से धर्म के नियम पूछते हैं। वे मुझ-परमेश्वर के समीप आते, और प्रसन्न होते हैं।
यदि यह पहरेदार देखेगा कि उसके देश पर शत्रु का आक्रमण होने वाला है, और यदि वह जनता को सावधान करने के लिए नरसिंगा फूंकेगा
तब स्वर्ग का राज्य उन दस कुँआरियों के सदृश होगा, जो अपनी-अपनी मशाल ले कर दूल्हे की अगवानी करने निकलीं।
वे भक्ति का स्वांग तो रचेंगे ही, किन्तु इसका वास्तविक स्वरूप अस्वीकार करेंगे। तुम ऐसे लोगों से दूर रहो।
आप सावधान रहें- कोई व्यक्ति परमेश्वर की कृपा से वंचित न हो। ऐसी कोई कड़वी जड़ फूटने न पाये, जो हानिकर हो और समस्त समुदाय को दूषित कर दे।
“सरदीस की कलीसिया के दूत को यह लिखो : “जो परमेश्वर की सातों आत्माओं को और सातों तारों को धारण किये है, उसका सन्देश इस प्रकार है: मैं तुम्हारे आचरण से परिचित हूँ। लोग तुम्हें जीवित मानते हैं, किन्तु तुम तो मर चुके हो।