“देखो, मैं तुम्हें भेड़ियों के बीच भेड़ों की तरह भेज रहा हूँ। इसलिए साँप की तरह चतुर और कपोत की तरह निष्कपट बनो।
मत्ती 24:25 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) देखो, मैंने तुम्हें पहले ही सचेत कर दिया है। पवित्र बाइबल देखो मैंने तुम्हें पहले ही बता दिया है। Hindi Holy Bible देखो, मैं ने पहिले से तुम से यह सब कुछ कह दिया है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) देखो, मैं ने पहले से तुम से यह सब कुछ कह दिया है। नवीन हिंदी बाइबल देखो, मैंने पहले ही तुम्हें बता दिया है। सरल हिन्दी बाइबल ध्यान दो कि मैंने पहले ही तुम्हें इसकी चेतावनी दे दी है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 देखो, मैंने पहले से तुम से यह सब कुछ कह दिया है। |
“देखो, मैं तुम्हें भेड़ियों के बीच भेड़ों की तरह भेज रहा हूँ। इसलिए साँप की तरह चतुर और कपोत की तरह निष्कपट बनो।
क्योंकि झूठे मसीह तथा झूठे नबी प्रकट होंगे और ऐसे महान चिह्न तथा चमत्कार दिखाएँगे कि यदि सम्भव हो, तो वे चुने हुए लोगों को भी बहका दें।
“यदि वे तुम से कहें, ‘देखो, वह निर्जन प्रदेश में हैं’, तो वहाँ नहीं जाना; अथवा, ‘देखो, वह यहाँ कोठरी में हैं’, तो विश्वास नहीं करना;
जब मैं दूसरी बार आप के यहाँ आया, तो उन लोगों से, जिन्होंने पहले पाप किया था, और अन्य सभी लोगों से भी, मैंने जो बात कही थी, वही पहुँचने से पहले दुहरा रहा हूँ कि मैं लौटने पर किसी पर दया नहीं करूँगा;