मत्ती 24:12 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अधर्म बढ़ने से लोगों में प्रेम-भाव घट जाएगा, पवित्र बाइबल क्योंकि अधार्मिकता बढ़ जायेगी सो बहुत से लोगों का प्रेम ठंडा पड़ जायेगा। Hindi Holy Bible और अधर्म के बढ़ने से बहुतों का प्रेम ठण्डा हो जाएगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) अधर्म के बढ़ने से बहुतों का प्रेम ठण्डा पड़ जाएगा, नवीन हिंदी बाइबल और अधर्म बढ़ जाने के कारण बहुतों का प्रेम ठंडा हो जाएगा। सरल हिन्दी बाइबल अधर्म के बढ़ने के कारण अधिकांश का प्रेम ठंडा पड़ता जाएगा; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और अधर्म के बढ़ने से बहुतों का प्रेम ठंडा हो जाएगा। |
इसलिए आप लोग हर प्रकार की मलिनता और समस्त बुराई को दूर कर नम्रतापूर्वक परमेश्वर का वह वचन ग्रहण करें, जो आप में रोपा गया है और आपकी आत्मा का उद्धार करने में समर्थ है।
तुम्हें जो कष्ट भोगना होगा, उस से मत डरो। शैतान तुम्हारी परीक्षा लेने के उद्देश्य से तुम लोगों में से कुछ को क़ैद में डाल देगा और तुम लोग दस दिनों तक संकट में पड़े रहोगे। तुम मृत्यु तक विश्वस्त बने रहो और मैं तुम्हें जीवन का मुकुट प्रदान करूँगा।
मैं तुम्हारे आचरण से परिचित हूँ। तुम न ठण्डे हो न गर्म। कितना अच्छा होता कि तुम ठण्डे या गर्म होते!