मत्ती 22:14 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) क्योंकि बुलाए हुए तो बहुत हैं, लेकिन चुने हुए थोड़े हैं।” पवित्र बाइबल “क्योंकि बुलाये तो बहुत गये हैं पर चुने हुए थोड़े से हैं।” Hindi Holy Bible क्योंकि बुलाए हुए तो बहुत परन्तु चुने हुए थोड़े हैं॥ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) क्योंकि बुलाए हुए तो बहुत हैं परन्तु चुने हुए थोड़े हैं।” नवीन हिंदी बाइबल क्योंकि बुलाए हुए तो बहुत हैं परंतु चुने हुए थोड़े हैं।” सरल हिन्दी बाइबल “बुलाए हुए तो बहुत हैं, किंतु चुने हुए थोड़े.” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 क्योंकि बुलाए हुए तो बहुत हैं परन्तु चुने हुए थोड़े हैं।” |
यदि वे दिन घटाये न जाते, तो कोई भी प्राणी नहीं बचता; किन्तु चुने हुए लोगों के कारण वे दिन घटा दिये जाएँगे।
क्योंकि झूठे मसीह तथा झूठे नबी प्रकट होंगे और ऐसे महान चिह्न तथा चमत्कार दिखाएँगे कि यदि सम्भव हो, तो वे चुने हुए लोगों को भी बहका दें।
इसलिए भाइयो और बहिनो! आप अपना बुलावा और चुनाव सुदृढ़ बनाने का पूरा-पूरा प्रयत्न करते रहें। यदि आप ऐसा करेंगे, तो निश्चय ही कभी विचलित नहीं होंगे
वे मेमने से युद्ध करेंगे और मेमना उन्हें परास्त कर देगा, क्योंकि वह प्रभुओं का प्रभु एवं राजाओं का राजा है। मेमने के साथ उसके अनुयायी भी विजयी होंगे : वे बुलाये गये हैं, निर्वाचित हैं और विश्वासी भी हैं।”