ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




मत्ती 16:5 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

शिष्‍य झील के उस पार पहुँचे। वे अपने साथ रोटियाँ लाना भूल गये थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

यीशु के शिष्य झील के पार चले आये, पर वे रोटी लाना भूल गये।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और चेले पार जाते समय रोटी लेना भूल गए थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

चेले झील के उस पार पहुँचे, पर वे रोटी लेना भूल गए थे।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

शिष्य उस पार पहुँचे परंतु रोटी ले जाना भूल गए थे।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

झील की दूसरी ओर पहुंचने पर शिष्यों ने पाया कि वे अपने साथ भोजन रखना भूल गए थे.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और चेले झील के उस पार जाते समय रोटी लेना भूल गए थे।

अध्याय देखें



मत्ती 16:5
4 क्रॉस रेफरेंस  

येशु ने लोगों को विदा किया और वह नाव पर चढ़ कर मगदान नगर के क्षेत्र में आए।


यह दुष्‍ट और व्‍यभिचारिणी पीढ़ी एक चिह्‍न ढूँढ़ती है, परन्‍तु नबी योना के चिह्‍न को छोड़ कर इसे और कोई चिह्‍न नहीं दिया जाएगा।” और येशु उन्‍हें छोड़ कर चले गये।


इसलिए जब येशु ने उन से कहा, “देखो, फरीसियों और सदूकियों के खमीर से सावधान रहना”