‘जबूलून समुद्र के तट पर निवास करेगा। वह जलयानों के लिए बन्दरगाह बनेगा, उसके राज्य की सीमा सीदोन देश तक होगी।
मत्ती 15:21 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) येशु ने वहाँ से विदा हो कर सोर और सदोम प्रदेशों के लिए प्रस्थान किया। पवित्र बाइबल फिर यीशु उस स्थान को छोड़ कर सूर और सैदा की ओर चल पड़ा। Hindi Holy Bible यीशु वहां से निकलकर, सूर और सैदा के देशों की ओर चला गया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यीशु वहाँ से निकलकर, सूर और सैदा के प्रदेश की ओर चला गया। नवीन हिंदी बाइबल फिर यीशु वहाँ से निकलकर सूर और सैदा के क्षेत्रों में चला गया। सरल हिन्दी बाइबल तब येशु वहां से निकलकर सोर और सीदोन प्रदेश में एकांतवास करने लगे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यीशु वहाँ से निकलकर, सोर और सीदोन के देशों की ओर चला गया। |
‘जबूलून समुद्र के तट पर निवास करेगा। वह जलयानों के लिए बन्दरगाह बनेगा, उसके राज्य की सीमा सीदोन देश तक होगी।
ये ही बातें मनुष्य को अशुद्ध करती हैं; बिना हाथ धोये भोजन करना मनुष्य को अशुद्ध नहीं करता।”
प्रभु ने उन्हें इस्राएलियों के अधिकार में कर दिया, और उन्होंने उत्तर दिशा में महा सीदीन तथा मिसरपोत-मयिम तक और पूर्व दिशा में मिस्पेह की घाटी तक उनका पीछा किया और उन्हें मारा। जब तक शत्रु-सेना का एक भी व्यक्ति जीवित नहीं बचा तब तक वे उन्हें मारते रहे।
इस प्रदेश के अन्तर्गत सीदोनी जाति के लोग भी आते हैं, जो लबानोन और मिस्रपोत-मइम के बीच पहाड़ियों पर रहते हैं। मैं स्वयं उन्हें इस्राएलियों के सम्मुख से निकाल दूंगा। जैसी आज्ञा मैंने तुझे दी है, उसके अनुसार उनकी भूमि को पैतृक अधिकार के लिए इस्राएलियों के मध्य बांट देना।
आशेर के वंशजों ने इन नगरों के निवासियों को नहीं निकाला था : अक्को, सीदोन, अहलाब, अक्जीब, हेलबाह, अपीक और रहोब।