वहाँ के लोगों ने येशु को पहचान लिया और आसपास के सब गाँवों में इसकी खबर फैला दी। वे सब रोगियों को येशु के पास लाए
मत्ती 14:34 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वे पार उतर कर गिनेसरेत नगर के क्षेत्र में आए। पवित्र बाइबल सो झील पार करके वे गन्नेसरत के तट पर उतर गये। Hindi Holy Bible वे पार उतरकर गन्नेसरत देश में पहुंचे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) वे पार उतरकर गन्नेसरत में पहुँचे। नवीन हिंदी बाइबल फिर वे पार होकर गन्नेसरत के प्रदेश में आए। सरल हिन्दी बाइबल झील पार कर वे गन्नेसरत प्रदेश में आ गए. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 वे पार उतरकर गन्नेसरत प्रदेश में पहुँचे। |
वहाँ के लोगों ने येशु को पहचान लिया और आसपास के सब गाँवों में इसकी खबर फैला दी। वे सब रोगियों को येशु के पास लाए
एक दिन येशु गिनेसरेत की झील के किनारे खड़े थे। लोग परमेश्वर का वचन सुनने के लिए उन पर गिरे पड़ रहे थे।