मत्ती 14:18 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) येशु ने कहा, “उन्हें यहाँ मेरे पास लाओ।” पवित्र बाइबल यीशु ने कहा, “उन्हें मेरे पास ले आओ।” Hindi Holy Bible उस ने कहा, उन को यहां मेरे पास ले आओ। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) उसने कहा, “उनको यहाँ मेरे पास ले आओ।” नवीन हिंदी बाइबल उसने कहा,“उन्हें यहाँ मेरे पास ले आओ।” सरल हिन्दी बाइबल येशु ने उन्हें आज्ञा दी, “उन्हें यहां मेरे पास ले आओ.” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 उसने कहा, “उनको यहाँ मेरे पास ले आओ।” |
येशु ने लोगों को घास पर बैठा देने का आदेश दिया। तब उन्होंने वे पाँच रोटियाँ और दो मछलियाँ लीं, और आकाश की ओर आँखें उठाकर आशिष माँगी। तब उन्होंने रोटियाँ तोड़ कर शिष्यों को दीं और शिष्यों ने लोगों को।
येशु ने लोगों को भूमि पर बैठ जाने का आदेश दिया। येशु ने वे सात रोटियाँ लीं, परमेश्वर को धन्यवाद दिया, उनको तोड़ा और फिर अपने शिष्यों को दिया कि वे उनको परोसें। शिष्यों ने उनको जनसमूह के सम्मुख परोस दिया।
येशु ने कहा, “लोगों को बैठा दो।” उस जगह बहुत घास थी। लोग बैठ गये। पुरुषों की संख्या लगभग पाँच हजार थी।