मत्ती 13:7 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) कुछ बीज काँटों में गिरे और काँटों ने बढ़ कर उन्हें दबा दिया। पवित्र बाइबल बीजों का एक हिस्सा कँटीली झाड़ियों में जा गिरा, झाड़ियाँ बड़ी हुईं, और उन्होंने उन पौधों को दबोच लिया। Hindi Holy Bible कुछ झाड़ियों में गिरे, और झाड़ियों ने बढ़कर उन्हें दबा डाला। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) कुछ बीज झाड़ियों में गिरे और झाड़ियों ने बढ़कर उन्हें दबा डाला। नवीन हिंदी बाइबल कुछ बीज कँटीली झाड़ियों में गिरे और झाड़ियों ने बढ़कर उन्हें दबा दिया। सरल हिन्दी बाइबल कुछ अन्य बीज कंटीली झाड़ियों में जा गिरे और झाड़ियों ने बढ़कर उन्हें दबा दिया. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 कुछ बीज झाड़ियों में गिरे, और झाड़ियों ने बढ़कर उन्हें दबा डाला। |
जो काँटों में बोया गया है : यह वह है, जो वचन सुनता है; परन्तु संसार की चिन्ता और धन का मोह वचन को दबा देता है और वह फल नहीं लाता।