मत्ती 11:30 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) क्योंकि मेरा जूआ सहज है और मेरा बोझ हलका है।” पवित्र बाइबल क्योंकि वह जुआ जो मैं तुम्हें दे रहा हूँ बहुत सरल है। और वह बोझ जो मैं तुम पर डाल रहा हूँ, हल्का है।” Hindi Holy Bible क्योंकि मेरा जूआ सहज और मेरा बोझ हल्का है॥ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) क्योंकि मेरा जूआ सहज और मेरा बोझ हल्का है।” नवीन हिंदी बाइबल क्योंकि मेरा जुआ सहज और मेरा बोझ हल्का है।” सरल हिन्दी बाइबल क्योंकि सहज है मेरा जूआ और हल्का है मेरा बोझ.” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 क्योंकि मेरा जूआ सहज और मेरा बोझ हलका है।” |
ओ मानव, प्रभु ने तुझे बताया है कि उचित क्या है, और वह तुझसे क्या चाहता है। यही न कि तू न्याय-सिद्धान्त का पालन करे करुणा से प्रेम करे, और नम्रतापूर्वक अपने परमेश्वर के मार्ग पर चले?
येशु किसी विश्राम के दिन गेहूँ के खेतों से हो कर जा रहे थे। उनके शिष्यों को भूख लगी और वे बालें तोड़-तोड़ कर खाने लगे।
मैंने तुम से यह सब इसलिए कहा है कि तुम मुझ में शान्ति प्राप्त कर सको। संसार में तुम्हें क्लेश सहना पड़ेगा। परन्तु धैर्य रखो; मैंने संसार पर विजय पायी है।”
जो जूआ न तो हमारे पूर्वज ढोने में समर्थ थे और न हम, उसे शिष्यों के कन्धों पर लाद कर आप लोग अब परमेश्वर की परीक्षा क्यों ले रहे हैं?
पवित्र आत्मा को और हमें यह उचित जान पड़ा कि निम्नलिखित आवश्यक बातों को छोड़ आप लोगों पर कोई और भार न डाला जाये :
क्योंकि हमारा क्षण-भर का हलका-सा कष्ट हमें हमेशा के लिए भारी मात्रा में अपार महिमा दिलाता है।
मसीह ने स्वतन्त्र बने रहने के लिए ही हमें स्वतन्त्र किया है, इसलिए आप लोग दृढ़ रहें और फिर दासता के जूए में नहीं जुतें।
क्योंकि परमेश्वर का प्रेम यह है कि हम उसकी आज्ञाओं का पालन करें। उसकी आज्ञाएँ भारी नहीं हैं,