ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




मत्ती 11:13 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

क्‍योंकि सब नबी और व्‍यवस्‍था-ग्रन्‍थ योहन के समय तक नबूवत करते रहे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

यूहन्ना के आने तक सभी भविष्यवक्ताओं और मूसा की व्यवस्था ने भविष्यवाणी की थी,

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

यूहन्ना तक सारे भविष्यद्वक्ता और व्यवस्था भविष्यद्ववाणी करते रहे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

यूहन्ना तक सारे भविष्यद्वक्‍ता और व्यवस्था भविष्यद्वाणी करते रहे।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

क्योंकि यूहन्‍ना के समय तक सभी भविष्यवक्‍ताओं और व्यवस्था ने भविष्यवाणी की;

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

भविष्यद्वक्ताओं तथा व्यवस्था की भविष्यवाणी योहन तक ही थी.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

यूहन्ना तक सारे भविष्यद्वक्ता और व्यवस्था भविष्यद्वाणी करते रहे।

अध्याय देखें



मत्ती 11:13
10 क्रॉस रेफरेंस  

वह माता-पिता के हृदय को उनकी सन्‍तान की ओर और सन्‍तान का हृदय उसके माता-पिता की ओर उन्‍मुख करेगा, ताकि सब लोग पश्‍चात्ताप करें। ऐसा न हो कि मैं पृथ्‍वी पर आऊं और उसका पूर्ण संहार कर दूं।’


“योहन बपतिस्‍मादाता के समय से आज तक स्‍वर्गराज्‍य में बलपूर्वक प्रवेश हो रहा है, और बल प्रयोग करने वाले उस पर अधिकार कर रहे हैं;


यदि तुम मानना चाहो, तो मेरी बात मान लो कि योहन वही एलियाह हैं, जो आने वाले थे।


तब येशु ने मूसा एवं सब नबियों से आरम्‍भ कर संपूर्ण धर्मग्रन्‍थ में अपने विषय में लिखी बातों की व्‍याख्‍या उनसे की।


येशु ने शिष्‍यों से कहा, “मैं ने तुम्‍हारे साथ रहते समय तुम लोगों से कहा था कि जो कुछ मूसा की व्‍यवस्‍था में और नबियों के ग्रंथों में तथा भजन-संहिता में मेरे विषय में लिखा है, सब का पूरा होना अनिवार्य है।”


यरूशलेम के निवासियों तथा उनके शासकों ने येशु को नहीं पहचाना। उन्‍हें दण्‍डाज्ञा दिला कर उन्‍होंने अनजाने ही नबियों के वे कथन पूरे कर दिये, जो प्रत्‍येक विश्राम-दिवस को पढ़ कर सुनाये जाते हैं।


परन्‍तु परमेश्‍वर का मुक्‍ति-विधान, जिसके विषय में मूसा की व्‍यवस्‍था और नबियों ने साक्षी दी थी, अब व्‍यवस्‍था से पृथक ही प्रकट किया गया है।