प्रभु ने मूसा से कहा, ‘तू मेरी दुहाई क्यों दे रहा है? इस्राएलियों को आगे बढ़ने का आदेश दे।
भजन संहिता 99:6 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मूसा और हारून प्रभु के पुरोहित थे; प्रभु के नाम को पुकारने वालों में शमूएल थे; उन्होंने प्रभु को पुकारा, और प्रभु ने उन्हें उत्तर दिया था। पवित्र बाइबल मूसा और हारुन परमेश्वर के याजक थे। शमूएल परमेश्वर का नाम लेकर प्रार्थना करने वाला था। उन्होंने यहोवा से विनती की और यहोवा ने उनको उसका उत्तर दिया। Hindi Holy Bible उसके याजकों में मूसा और हारून, और उसके प्रार्थना करने वालों में से शमूएल यहोवा को पुकारते थे, और वह उनकी सुन लेता था। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) उसके याजकों में मूसा और हारून, और उसके प्रार्थना करनेवालों में से शमूएल यहोवा को पुकाराते थे, और वह उनकी सुन लेता था। नवीन हिंदी बाइबल मूसा और हारून उसके याजकों में से थे, और शमूएल उससे प्रार्थना करनेवालों में से था। वे यहोवा से प्रार्थना करते और वह उन्हें उत्तर देता था। सरल हिन्दी बाइबल मोशेह और अहरोन उनके पुरोहित थे, शमुएल उनके आराधक थे; ये सभी याहवेह को पुकारते थे और वह उन्हें उत्तर देते थे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 उसके याजकों में मूसा और हारून, और उसके प्रार्थना करनेवालों में से शमूएल यहोवा को पुकारते थे, और वह उनकी सुन लेता था। |
प्रभु ने मूसा से कहा, ‘तू मेरी दुहाई क्यों दे रहा है? इस्राएलियों को आगे बढ़ने का आदेश दे।
मूसा ने प्रभु की दुहाई दी। प्रभु ने मूसा को वृक्ष का एक लट्ठा दिखाया। उन्होंने उसको पानी में फेंक दिया और पानी मीठा हो गया। प्रभु ने वहाँ संविधि और न्याय-सिद्धान्त स्थापित किए। वहाँ उसने उन्हें कसौटी पर भी कसा।
अत: मूसा ने प्रभु की दुहाई दी, ‘मैं इन लोगों के साथ क्या करूं? ये मुझे पत्थर से मार डालने को तत्पर हैं।’
दूसरे दिन मूसा ने लोगों से कहा, ‘तुमने घोर पाप किया है। अब मैं प्रभु के पास ऊपर जाऊंगा। सम्भव है कि मैं तुम्हारे पाप का प्रायश्चित्त कर सकूँ।’
तब प्रभु ने मुझ से कहा, ‘यदि मूसा और शमूएल भी मेरे सम्मुख खड़े हों, और यहूदा प्रदेश के लोगों के लिए दया की भीख मांगें, तो भी मेरा हृदय उनके प्रति नहीं पिघलेगा। उनको मेरी नजर से दूर करो, मेरी उपस्थिति से निकाल दो।