यहूदी लोगों पर नई ज्योति का उदय हुआ। वे हर्षित और प्रसन्न हुए। उन्हें सम्मान प्राप्त हुआ।
भजन संहिता 97:11 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) धार्मिक व्यक्ति के निमित्त ज्योति, निष्कपट हृदय वालों के लिए आनन्द उदय होता है। पवित्र बाइबल ज्योति और आनन्द सज्जनों पर चमकते हैं। Hindi Holy Bible धर्मी के लिये ज्योति, और सीधे मन वालों के लिये आनन्द बोया गया है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) धर्मी के लिये ज्योति, और सीधे मनवालों के लिये आनन्द बोया गया है। नवीन हिंदी बाइबल धर्मी लोगों के लिए ज्योति, और सीधे मनवालों के लिए आनंद बोया गया है। सरल हिन्दी बाइबल धर्मियों के जीवन प्रकाशित किए जाते हैं तथा निष्ठों के हृदय आनन्दविभोर. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 धर्मी के लिये ज्योति, और सीधे मनवालों के लिये आनन्द बोया गया है। |
यहूदी लोगों पर नई ज्योति का उदय हुआ। वे हर्षित और प्रसन्न हुए। उन्हें सम्मान प्राप्त हुआ।
तुम्हारा जीवन दोपहर के प्रकाश से अधिक प्रकाशवान होगा; उसका अन्धकार सबेरे के उजियाले के समान होगा।
जिस बात का तुम निश्चय करोगे, वह तुम्हारे द्वारा सफलतापूर्वक पूरी होगी। तुम्हारा मार्ग प्रकाश से आलोकित होगा।
सत्यनिष्ठ व्यक्ति के हेतु अन्धकार में प्रकाश उदय होता है; प्रभु कृपालु, दयालु और धार्मिक है।
निश्चय तू मेरे दीपक को जलाता है; मेरा प्रभु परमेश्वर मेरे अंधकार को ज्योतिर्मय करता है।
परमेश्वर के लिये गीत गाओ, उसके नाम की स्तुति गाओ। उसका गुणगान करो, वह मेघों पर सवार है। उसका नाम प्रभु है, उसके सम्मुख उल्लसित हो।
धार्मिक व्यक्ति का पथ मानो ऊषाकाल का प्रकाश है, जो सबेरे से दोपहर तक अधिकाधिक बढ़ता जाता है।
तब तेरे आनन्द का प्रकाश प्रात: के पौ फटने के सदृश चमकेगा। तेरा घाव अति शीघ्र भरेगा। तेरी धार्मिकता मार्ग में तेरे आगे-आगे तेरा मार्गदर्शन करेगी, और प्रभु की महिमा तेरे पीछे-पीछे रक्षक बनकर तेरी रक्षा करेगी।
मैं सियोन के विषय में अब चुप नहीं रहूंगा, मैं यरूशलेम के कारण चैन न लूंगा, जब तक उसकी धार्मिकता प्रकाश के सदृश न चमकने लगे, जब तक उसका उद्धार मशाल की तरह न जलने लगे।
मैंने प्रभु के प्रति पाप किया है; जब तक प्रभु मेरा पक्ष नहीं लेगा, और मेरे पक्ष में निर्णय नहीं देगा, तब तक मुझे प्रभु का कोप सहना ही होगा। वह मुझे प्रकाश तक पहुंचाएगा; और मैं उसके उद्धार के दर्शन करूंगी।
मैं ज्योति-जैसा संसार में आया हूँ, जिससे जो कोई मुझ में विश्वास करे, वह अन्धकार में नहीं रहे।
जो अपनी शारीरिक प्रवृत्ति के लिए बोता है, वह शरीर की भूमि में विनाश की फसल काटेगा; किन्तु जो पवित्र आत्मा के लिए बोता है, वह पवित्र आत्मा की भूमि में शाश्वत जीवन की फसल काटेगा।
नगर को सूर्य अथवा चन्द्रमा के प्रकाश की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि परमेश्वर की महिमा उसकी ज्योति और मेमना उसका प्रदीप है।
वहाँ फिर कभी रात नहीं होगी। उन्हें दीपक या सूर्य के प्रकाश की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि प्रभु परमेश्वर उन्हें आलोकित करेगा और वे युग-युगों तक राज्य करेगे।