उसके भवन के द्वारों से स्तुति-बलि के साथ प्रवेश करो; स्तुति गाते हुए उसके आंगनों में आओ। उसकी सराहना करो, उसके नाम को धन्य कहो!
भजन संहिता 96:8 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु के नाम की महिमा को स्वीकार करो! भेंट लेकर उसके आंगनों में प्रवेश करो। पवित्र बाइबल यहोवा के नाम के गुणगान करो। अपनी भेटे उठाओ और मन्दिर में जाओ। Hindi Holy Bible यहोवा के नाम की ऐसी महिमा करो जो उसके योग्य है; भेंट ले कर उसके आंगनों में आओ! पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यहोवा के नाम की ऐसी महिमा करो जो उसके योग्य है; भेंट लेकर उसके आँगनों में आओ! नवीन हिंदी बाइबल यहोवा के नाम के योग्य उसकी महिमा करो; भेंट लेकर उसके आँगनों में आओ। सरल हिन्दी बाइबल याहवेह के नाम की सुयोग्य महिमा करो; उनकी उपस्थिति में भेंट लेकर जाओ; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यहोवा के नाम की ऐसी महिमा करो जो उसके योग्य है; भेंट लेकर उसके आँगनों में आओ! |
उसके भवन के द्वारों से स्तुति-बलि के साथ प्रवेश करो; स्तुति गाते हुए उसके आंगनों में आओ। उसकी सराहना करो, उसके नाम को धन्य कहो!
प्रभु ने अपने निज लोगों के लिए उद्धार भेजा; उसने सदैव के लिए अपना विधान स्थापित किया। उसका नाम पवित्र और आतंकमय है!
ओ सोर देश की राजकन्या! प्रजा के सम्पत्तिशाली लोग, उपहार द्वारा तेरी अनुकंपा प्राप्त करेंगे।
स्पेन देश तथा द्वीप-द्वीप के राजा उसे भेंट चढ़ाएं, अरब और इथियोपिया देश के राजा उपहार लाएं।
इस्राएल देश की जनता भी विश्राम-दिवसों और नवचन्द्र-दिवसों पर इस फाटक के द्वार पर ही प्रभु के सम्मुख आराधना करेगी।
उदयाचल से अस्ताचल तक, समस्त राष्ट्रों में मेरा नाम महान है। हर स्थान में मेरे नाम पर धूप-द्रव्य और शुद्ध भेंट चढ़ाई जाती है। मैं, स्वर्गिक सेनाओं का प्रभु यह कहता हूं: समस्त राष्ट्रों में मेरा नाम महान है।
अत:, भाइयो और बहिनो! मैं परमेश्वर की दया के नाम पर अनुरोध करता हूँ कि आप जीवन्त, पवित्र तथा सुग्राह्य बलि के रूप में अपने को परमेश्वर के प्रति अर्पित करें; यही आपकी आत्मिक उपासना है।
कि मैं, गैर-यहूदियों को लिए येशु मसीह का जन्म-सेवक बनकर, परमेश्वर के शुभ समाचार की सेवा पुरोहित के रूप में करूँ, जिससे गैर-यहूदी, पवित्र आत्मा द्वारा पवित्र किये जाने के बाद, परमेश्वर को अर्पित और सुग्राह्य हो जायें।
यदि मुझे आपके विश्वास-रूपी यज्ञ और जन-सेवा में अपने प्राण की आहुति भी देनी पड़ेगी, तो मैं आनन्दित होऊंगा और आप सब के साथ आनन्द मनाऊंगा।
अब मुझे पूर्ण राशि प्राप्त हो गई है; मैं सम्पन्न हूँ। इपफ्रोदितुस से आपकी भेजी हुई वस्तुएँ पा कर मैं समृद्ध हो गया हूँ। आप लोगों की यह भेंट एक मधुर सुगन्ध है, एक सुग्राह्य बलि है, जो परमेश्वर को प्रिय है।
और जीवन्त पत्थरों के समान आत्मिक भवन में निर्मित हो जाएं। इस प्रकार आप पवित्र पुरोहित-वर्ग बन कर ऐसी आत्मिक बलि चढ़ा सकेंगे, जो येशु मसीह द्वारा परमेश्वर को स्वीकार हो।
प्रभु! कौन तुझ पर श्रद्धा और तेरे नाम की स्तुति नहीं करेगा? क्योंकि तू ही पवित्र है। सभी राष्ट्र आ कर तेरी आराधना करेंगे, क्योंकि तेरे न्यायसंगत निर्णय प्रकट हो गये हैं।”