भजन संहिता 92:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) हे सर्वोच्च प्रभु! भला है तेरी स्तुति करना; भला है तेरे नाम का गुणगान करना; पवित्र बाइबल यहोवा का गुण गाना उत्तम है। हे परम परमेश्वर, तेरे नाम का गुणगान उत्तम है। Hindi Holy Bible यहोवा का धन्यवाद करना भला है, हे परमप्रधान, तेरे नाम का भजन गाना; पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यहोवा का धन्यवाद करना भला है, हे परमप्रधान, तेरे नाम का भजन गाना; नवीन हिंदी बाइबल यहोवा का धन्यवाद करना भला है; हे परमप्रधान, तेरे नाम का भजन गाना भला है। सरल हिन्दी बाइबल भला है याहवेह के प्रति धन्यवाद, सर्वोच्च परमेश्वर, आपकी महिमा का गुणगान करना उपयुक्त है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यहोवा का धन्यवाद करना भला है, हे परमप्रधान, तेरे नाम का भजन गाना; |
प्रभु की करुणा के लिए, मानव-जाति के प्रति किए गए, उसके आश्चर्यपूर्ण कर्मों के लिए वे उसकी सराहना करें।
प्रभु की करुणा के लिए, मानव-जाति के प्रति किए गए उसके आश्चर्यपूर्ण कर्मो के लिए वे उसकी सराहना करें।
प्रभु की स्तुति करो, क्योंकि प्रभु भला है। प्रभु-नाम के गीत गाओ; क्योंकि उसका नाम मनोहर है!
प्रभु की स्तुति करो! हमारे परमेश्वर का स्तुतिगान करना भला है, हमें उसका स्तुतिगान करना उचित है; क्योंकि वह कृपालु है।
जो मुझे ‘स्तुति-बलि’ चढ़ाता है, वह मेरी महिमा करता है; जो अपना आचारण निर्दोष रखता है, उसे मैं−परमेश्वर, अपने उद्धार के दर्शन कराऊंगा।”
हे परमेश्वर, मैं सदा-सर्वदा तेरी स्तुति करता रहूंगा; क्योंकि तूने यह कार्य किया है। मैं तेरे नाम का यशोगान तेरे भक्तों के सम्मुख करूंगा; क्योंकि तेरा नाम उत्तम है।
मैं तुझ को स्वेच्छा से बलि चढ़ाऊंगा; प्रभु, मैं तेरे नाम की सराहना करूंगा− क्योंकि वह उत्तम है।
पर मेरे लिए परमेश्वर की निकटता उत्तम है; मैं ने प्रभु-स्वामी को अपना आश्रय स्थल माना है; प्रभु, मैं तेरे सब कार्यों का वर्णन करूंगा।
सर्वोच्च और महान परमेश्वर, जिसका नाम पवित्र है, जो अनन्तकाल तक जीवित है, यह कहता है : ‘मैं उच्च और पवित्र स्थान में निवास करता हूं, पर मैं उसके साथ भी विद्यमान रहता हूं जिसकी आत्मा विदीर्ण और विनम्र है। मैं उस विनम्र व्यक्ति की आत्मा को संजीव करता हूं, और उसके विदीर्ण हृदय को पुनर्जीवित।
“महाराज, सर्वोच्च परमेश्वर ने आपके पिता नबूकदनेस्सर को राज्य, महानता, कीर्ति और वैभव प्रदान किया था।
मिल कर भजन, स्तोत्र और आध्यात्मिक गीत गायें; पूरे हृदय से प्रभु के आदर में गाते-बजाते रहें।
हम येशु के द्वारा परमेश्वर को स्तुति-रूपी बलि-अर्थात् उसके नाम की महिमा करने वाले होंठों का फल-निरन्तर चढ़ाया करें।