भजन संहिता 88:6 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तूने मुझे कबर के गर्त्त में, अंधकारमय, गहरे स्थान में डाल दिया है। पवित्र बाइबल हे यहोवा, तूने मुझे धरती के नीचे कब्र में सुला दिया। तूने मुझे उस अँधेरी जगह में रख दिया। Hindi Holy Bible तू ने मुझे गड़हे के तल ही में, अन्धेरे और गहिरे स्थान में रखा है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तू ने मुझे गड़हे के तल ही में, अन्धेरे और गहिरे स्थान में रखा है। नवीन हिंदी बाइबल तूने मुझे अथाह गड्ढे में, अर्थात् अंधेरे और गहरे स्थान में डाल दिया है। सरल हिन्दी बाइबल आपने मुझे अधोलोक में डाल दिया है ऐसी गहराई में, जहां अंधकार ही अंधकार है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तूने मुझे गड्ढे के तल ही में, अंधेरे और गहरे स्थान में रखा है। |
शत्रु ने मेरा पीछा किया, मेरे जीव को भूमि पर कुचल दिया, उसने मुझे अंधेरे स्थान मैं बैठा दिया मानो मैं बहुत दिन का मरा हुआ व्यक्ति हूं।
प्रभु ने मुझे अंध-कूप से, कीच-दलदल से ऊपर खींचा है; उसने मेरे पैर चट्टान पर दृढ़ किए हैं; मेरे कदमों को स्थिर किया है।
जल प्रवाह मुझे डुबा न सके, अथाह जल मुझे निगलने न पाए और न कबर अपना मुंह मुझ पर बन्द करे।
तू मुझ पर अत्यधिक करुणा करता है। तूने मृतक-लोक के गर्त्त से मेरे प्राण को मुक्त किया है।
तब मैंने यह सोचा: मैं प्रभु के सम्मुख से निकाल दिया गया हूँ। अब मैं कैसे प्रभु के पवित्र मन्दिर के दर्शन कर सकूंगा?
मैं ज्योति-जैसा संसार में आया हूँ, जिससे जो कोई मुझ में विश्वास करे, वह अन्धकार में नहीं रहे।
मेरे क्रोध के कारण अग्नि जल उठी है। वह अधोलोक के नीचे तक जलेगी। वह पृथ्वी और उसकी उपज को भस्म कर देगी, पर्वतों की नींव में आग लगा देगी।
ये समुद्र की उद्दाम लहरें हैं, जो अपनी लज्जाजनक वासनाओं का फेन उछालती हैं। ये उल्काओं के सदृश हैं। इनके लिए गहरा अन्धकार अनन्त काल तक रख छोड़ा गया है।
जिन स्वर्गदूतों ने अपनी मर्यादा का उल्लंघन किया और अपना निजी निवासस्थान छोड़ दिया, परमेश्वर उन्हें न्याय के महान् दिन के लिए नरक के अन्धकार में अकाट्य बेड़ियों से बांधे रखता है।